::cck::11556::/cck::
::introtext::
देशभर के अदभुत हस्तशिल्प कलाकृतियों की प्रदर्शनी, रोज रंगारंग कार्यक्रम
K.W.N.S.- Navin Shrivastav-जगदलपुर। बस्तर सहित देश भर के हस्तशिल्प  से जुड़े कला प्रतिभा को प्रोत्साहन देने एवम कलाकारों के उत्साह वर्धन को लेकर बस्तर संभाग के सांस्कृतिक धानी जगदलपुर में  स्थानीय सिरहसार चौक स्थित माडल टाउन में आज से 18 जन से 28जनवरी तक ग्यारह दिवसीय  जगार उत्सव मेला का आयोजन किया गया है इस मेले में सातो जिले के महिला स्व सहायता समूह के शिल्प कलाकारों के साथ  अलग अलग स्थानों के हस्तशिल्प से संबंधित कलाकृतियों  को प्रर्दशनी के लिए रखने के साथ लोग इसे खरीद भी सकेंगे इस जगार मेला बेल मेटल,पीतल,लोहा,मिट्टी, तांबा के साथ  क्राकरी, हैंडलूम, साड़ियां आदि के साथ ग्रामोद्योग की चींजें एक ही जगह पर मिल सकेगी। 
NJ.jpg
इस महत्वपूर्ण आयोजन में मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश पश्चिम बंगाल  कर्नाटक तमिलनाडु बिहार झारखंड देश तेलंगाना राजस्थान गोवा नई दिल्ली हरियाणा त्रिपुरा मेघालय जैसे जगहों से पहुंचे जमीनी कलाकारों  की हस्तशिल्प   कला से तैयार सामग्रियों  की प्रदर्शनी लगाया जाएगा एवं विक्रय भी किया जाएगा । हस्तशिल्प बोर्ड के श्री बीके साहू ने बताया कि इस आयोजन में अलग अलग जगह से आए कलाकारों द्वारा  विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम का  आयोजन भी प्रतिदिन  किया जाएगा जहां पहुंचे लोग  रंगारंग विभिन्न संस्कृति कार्यक्रम केआनंद उठाने के  साथ   कलाकृति  व उपलब्ध सामग्रियों को खरीद सकेंगे।
::/introtext::
::fulltext::::/fulltext:: ::cck::11556::/cck::