+33
°
C
High:+35
Low:+21
Fri
Sat
Sun
Mon
Tue
खबर वर्ल्ड न्यूज-राकेश पांडेय-सुकमा। जिले के कोंटा विकासखंड अंर्तगत तिमारपुर में पिछले दिनों नक्सल धमाके से बुरी तरह घायल तेरह वर्ष की बालिका को सरकार, और डाक्टरों के प्रयासों से पखवाड़े भर बाद अपना चेहरा वापस मिल सका है। बालिका, और उनके परिजनों ने सर्जन डॉ. सुनील कालड़ा से मिलकर आभार व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बालिका के स्वस्थ होने पर खुशी जताई है। बताया गया कि सुकमा के कोंटा ब्लॉक के तिमारपुर गांव में नक्सलियों ने गत
खबर वर्ल्ड न्यूज-राकेश पांडेय-जगदलपुर। जिले के बस्तर ब्लॉक अंर्तगत ग्राम पंचायत मधोता 2 के शासकीय प्राथमिक शाला खैरगुड़ा के विद्यार्थियों ने आज शनिवार की सुबह मतदाता जागरूकता रैली निकालकर ग्रामवासियों को मतदान करने के लिए जागरूक किया। प्रधान अध्यापक छन्नू राम मंडावी ने ग्रामवासियों और युवाओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करते हुए जागरूकता रैली को रवाना किया।
इसी क्रम में सहायक शिक्षिका इंदूमती ने ग्राम के स्वयं सेवकों युवाओं को रैली में
खबर वर्ल्ड न्यूज-राकेश पांडेय-बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से नक्सलियों के दक्षिण सब ज़ोनल ब्यूरो की प्रवक्ता समता ने प्रेस नोट जारी कर कहा है कि नक्सली कमांडर दामोदर उर्फ चोखा राव जिंदा है। वह बीजापुर जिले के जंगल में तेलंगाना सीमा पर 16 जनवरी को हुए मुठभेड़ में नहीं मरा, नक्सल नेता समता ने पुलिस पर नक्सलियों के नाम से फर्जी प्रेस नोट जारी करने का आरोप लगाया है। मिली जानकारी के अनुसार, कुछ समय पहले जारी दक्षिण बस्तर डिविजनल कमेटी के सचिव
खबर वर्ल्ड न्यूज-राकेश पांडेय-जगदलपुर। जिले के बड़ाजी थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम बेलर में ईसाई धर्मांतरित महिला के शव को दफनाने को लेकर हुए बवाल के बाद मारपीट में आदिवासी समुदाय के 11 लोग घायल हो गए हैं। वहीं पुलिस ने 21 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है, नामजद आरोपियों में मोहन कोहरामी, रामचन्द्र, यवन मण्डावी, गुप्ता कवासी, बीजा मण्डावी, पीलु मण्डावी, दिनेश कश्यप, अभिषेक मण्डावी, बबलू मण्डावी, रत्तु कश्यप, संतो कश्यप, गोचूं कश्यप, दीनु