+33
°
C
High:+35
Low:+21
Fri
Sat
Sun
Mon
Tue
खबर वर्ल्ड न्यूज-राकेश पांडेय-सुकमा। जिले के गादीरास थाना क्षेत्र अंर्तगत सीआरपीएफ 226 बटालियन के गादीरास कैंप में पदस्थ जवान विपुल भूयान निवासी असम में आज शनिवार सुबह अपनी सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार जवान दो दिन पहले ही छुट्टी से लौटा था, आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। गादीरास कैंप में तैनात जवान विपुल भूयान आज सुबह कैंप के बाथरूम में गया और स्वयं को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर साथी जवान
खबर वर्ल्ड न्यूज-राकेश पांडेय-बीजापुर। जिले के सुकमा सीमा पर सुरक्षाबलों के कैंप पर शुक्रवार रात नक्सलियों ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि जंगल की ओर से कैंप पर जमकर गोलीबारी की गई है। जवानों की जवाबी कार्रवाई में नक्सली भाग निकले, हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
मिली जानकारी के अनुसार जगरगुंडा क्षेत्र के पूवर्ती गांव में सीआरपीएफ, डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा का संयुक्त कैंप हाल ही में खोला गया है, यह गांव नक्सली कमांडर हिड़मा
खबर वर्ल्ड न्यूज-राकेश पांडेय-सुकमा। जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र अंर्तगत तुमालपाड़ की पहाड़ी में आज शानिवार सुबह सुरक्षाबलाें और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली काे ढेर कर दिया है। सर्चिंग के दाैरान मारे गये नक्सली का शव, बड़ी मात्रा में हथियार, विस्फोटक सहित अन्य नक्सल सामग्री बरामद की गई है। मारे गए नक्सली की शिनाख्त नहीं हुई है, मारा गया नक्सली एसीएम रैंक का हाेने की संभावना व्यक्त की जा रही है। बस्तर आईजी सुंदरराज पी
khabarworld24.-बस्तर । जिले के दरभा में पिछले सप्ताहभर के अंदर एक 8 साल के मासूम समेत एक 65 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई है। गांव वालों का कहना था कि इन्हें डायरिया था। जबकि CMHO का कहना है कि बच्चे की मौत डायरिया से हुई है और बुजुर्ग की हाई बीपी की वजह से। फिलहाल मेडिकल टीम गांव में घर-घर जाकर जांच कर रही है। दरअसल, मामाल दरभा ब्लॉक के कोएनार गांव का है। इस गांव के रहने वाले राम सिंह (65) की और एक दूसरी क्लास में पढ़ने वाले बच्चे नरेंद्र (08) की
खबर वर्ल्ड न्यूज-राकेश पांडेय-सुकमा। जिला सुकमा में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में चलाये जा रहे छत्तीसगढ़ शासन की‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’’ एवं ‘‘नियद नेल्ला नार’’ योजना से प्रभावित होकर तथा अति संवेदनशील अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार कैम्प स्थापित होने से पुलिस के बढ़ते प्रभाव व नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों के द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा