+33
°
C
High:+35
Low:+21
Fri
Sat
Sun
Mon
Tue
खबर वर्ल्ड न्यूज-आशीष कंठले-बेमेतरा। कलेक्टर रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में आज यहां कलेक्ट्रेट के दिशा सभा कक्ष में समय-सीमा की बैठक हुई। उन्होंने नगरपालिकाओं एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचनों के दौरान शासकीय विभागों एवं कर्मियों से अपेक्षित कर्तव्य की जानकारी देते हुए कहा कि आगामी दिनों में होने वाले नगरपालिकाओं एवं पंचायत निर्वाचन 2024-25 की गाइड लाइन का शत प्रतिशत पालन करने की बात करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य
खबर वर्ल्ड न्यूज- दुर्ग l दुर्ग का शहीद चौक जो कि ग्रीन चौक के नाम से भी जाना जाता है विगत सोमवार का पुनर्निर्माण एवं सौंदरीकरण के साथ इसका उद्घाटन किया गया मोर शहर मोर जिम्मेदारी कार्यक्रम के अंतर्गत किए गए सौंदर्यीकरण में स्वर्गीय मोतिलाल वोरा सांसद निधि एवं पूर्व विधायक अरुण वोरा के विधायक निधि के अलावा दुर्ग शहर के वरिष्ठ समाजसेवी मनीष पारख के विशेष सहयोग से लगभग सत्तर लाख रु के खर्च से यह निर्माण कार्य पूरा हो सका कार्यक्रम में सिंधी
खबर वर्ल्ड न्यूज-आशीष कंठले-बेमेतरा। छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती के अवसर पर आज 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के अवसर पर जिले के चारो विकासखंड में विभिन्न सुशासन कार्यक्रम का आयोजन कर सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। इसी क्रम में आज बेमेतरा विकासखंड के
खबर वर्ल्ड न्यूज-आशीष कंठले-बेमेतरा। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाय) की स्थापना 25 दिसंबर 2000 को की गई थी, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर सड़क कनेक्टिविटी प्रदान करना है। यह योजना विशेष रूप से उन ग्रामीण इलाकों के लिए बनाई गई है जहां सड़क सुविधाओं का अभाव है। इसी क्रम मे जिला बेमेतरा मे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत 23 से 25 दिसंबर 2024 के बीच जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, इसका उद्देश्य ग्रामीण
खबर वर्ल्ड न्यूज-दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एसीबी ने रिश्वतखोर पटवारी और कोटवार को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि जमीन के एक मामले में 90 हजार रुपये रिश्वत की मांग की गयी थी, जिसमें से पेशगी के तौर पर 20 हजार रुपये लेते हुए आरोपियों को पकड़ा गया है। ये पूरा मामला दुर्ग के पाटन क्षेत्र के रानी तराई का है।
जानकारी के मुताबिक, प्रकाश चंद्र देवांगन ने इस मामले में