+33
°
C
High:+35
Low:+21
Fri
Sat
Sun
Mon
Tue
खबर वर्ल्ड न्यूज-बालोद। बालोद जिले से हत्या का मामला सामने आया है। यहां एक सनकी पति ने अपनी पत्नी के सिर पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। इस वारदात को अंजाम देकर आरोपी पति मौके से भाग निकला। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को पीएम के लिए भेजवाकर आरोपी की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, ये पूरा मामला गुरुर थाना क्षेत्र के कंवर चौकी के अंतर्गत सांगली गांव का है। घटना आज सुबह करीब 5 बजे की है। आसपास के
खबर वर्ल्ड न्यूज-दुर्ग। जिला दण्डाधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी ने छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 (क) (ख) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अजय दुबे आ. स्व. लवकुश दुबे पचरी पारा दुर्ग, तहसील व जिला दुर्ग और इन्द्रजीत उर्फ नेपाली पिता महेश सिंह संधू निवासी कान्ट्रेक्टर कालोनी सुपेला तहसील व जिला दुर्ग को एक वर्ष की अवधि तक जिले की सीमावर्ती जिलों की सीमाओं से बाहर रहने आदेशित किया है।
खबर वर्ल्ड न्यूज-आशीष कंठले-बेमेतरा।/कुरा। मंत्री दयालदास बघेल ने आज गृह ग्राम कुरा का भ्रमण किया। साथी ही अपने निवास में नए वर्ष के उपलक्ष्य मे जिले के अधिकारियो एवं कार्यकर्ताओ द्वारा नए साल की बधाई शुभकामनाए प्रेषित किए। और उन्होंने कहा, आप सभी की शुभकामनाओ के लिए धन्यवाद। नववर्ष मे आपको और आपके स्नेहीजनो को सुख, समृद्धि , ऐश्वर्या प्राप्त हो ऐसी प्रार्थना करता हूं। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला अधिकारियो की टीम भी मौजूद रही गांव की मूलभूत
खबर वर्ल्ड न्यूज-आशीष कंठले-बेमेतरा। बाल विवाह मुक्त बेमेतरा अभियान के अंतर्गत आज नगर पंचायत बेरला के विश्राम गृह सभाकक्ष में एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य बाल विवाह की रोकथाम और इसके निवारण के प्रभावी उपायों पर चर्चा करना था। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बेरला सुश्री पिंकी मन हर ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई को समाप्त करने के लिए सामूहिक प्रयास किए जाएं और जनजागरूकता को
खबर वर्ल्ड न्यूज-आशीष कंठले-बेमेतरा। छत्तीसगढ़ राज्य में दिनांक 01 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत समस्त वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण प्लेट (HSRP) लगाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। परिवहन विभाग द्वारा M/s Real Mazon India Ltd और Rosmerta Safety Systems Ltd के साथ अनुबंध कर इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। इन कंपनियों को राज्य के सभी परिवहन कार्यालयों के लिए निविदा शर्तों के अनुरूप जोन आवंटित किया गया है।
ऑनलाइन भुगतान और 120