+33
°
C
High:+35
Low:+21
Fri
Sat
Sun
Mon
Tue
खबर वर्ल्ड न्यूज-आशीष कंठले-बेमेतरा। शासकीय प्राथमिक विद्यालय भदराली, विकासखंड नवागढ़ में 7 मार्च 2025 को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कई लापरवाही के मामले सामने आए। निरीक्षण के समय दोपहर 12:50 बजे शिक्षक और प्रधान पाठक बच्चों के साथ स्कूल से बाहर घूमते हुए पाए गए। इसके अलावा, स्कूल की सफाई व्यवस्था, रंग-रोगन और पोताई का कार्य भी नहीं कराया गया था।
विद्यालय में अनुदान राशि की पंजी का
खबर वर्ल्ड न्यूज-आशीष कंठले-बेमेतरा। आज कलेक्टर रणबीर शर्मा, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) टेकचंद अग्रवाल, एडीएम अनिल वाजपेयी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने जेवरा बिजाभाट, सरदा, अमोरा, खर्रा और देवरी का दौरा किया। उन्होंने वहां आयुष्मान वय वंदन योजना के तहत आयोजित शिविरों का निरीक्षण किया। ये शिविर ग्राम पंचायत खंडसरा और बेरला में आयोजित किए गए थे।
कलेक्टर
खबर वर्ल्ड न्यूज-आशीष कंठले-बेमेतरा। कलेक्टर रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट के दिशा सभाकक्ष में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई, इस अवसर पर एसएसपी रामकृष्ण साहू भी उपस्थित थे। इस बैठक में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और ट्रैफिक नियमों के पालन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न उपायों पर चर्चा की
खबर वर्ल्ड न्यूज-आशीष कंठले-बेमेतरा। विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा जारी विद्युत(उपभोक्ताओं के अधिकार) नियमन 2020, केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण के द्वारा जारी मीटरिंग कोड एवं छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग द्वारा बनाये गये नियमों के पालन में प्रदेश के सभी निम्नदाब उपभोक्ताओं (कृषि पंपों को छोड़कर) के यहां पुराने मीटरों को स्मार्ट मीटरों से
खबर वर्ल्ड न्यूज-भिलाई। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि बिहार और छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परंपराएं, त्योहार और पारिवारिक मूल्य – सबकुछ एक-दूसरे से गहराई से जुड़े हुए हैं। ये रिश्ता केवल भूगोल का नहीं, बल्कि भावनाओं और संस्कारों का है। वे आज भिलाई में "बिहार-तिहार स्नेह मिलन" कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। यह आयोजन "एक भारत-श्रेष्ठ