+33
°
C
High:+35
Low:+21
Fri
Sat
Sun
Mon
Tue
खबर वर्ल्ड न्यूज-भिलाई। छत्तीसगढ़ में छिपकर रह रहे बांग्लादेशियों को लेकर प्रदेश सरकार एक्शन मोड में है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों की फैक्ट्रियों और ठिकानों पर पुलिस की टीम दबिश देकर बाग्लादेशी नागरिकों की तलाश कर रही है। इसी बीच खबर आ रही हे कि भिलाई के 4 अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 85 संदिग्धों की पहचान की गई है। फिलहाल पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है।
बता दें कि हाल ही में गृह मंत्री विजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया था कि 800 से अधिक
खबर वर्ल्ड न्यूज-आशीष कंठले-बेमेतरा। आज 13 दिसम्बर 2024 को राज्य शासन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मे सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ खुशहाल के थीम पर समस्त जिले मे कार्यक्रम आयोजित हो रहें हैं इसी क्रम मे जिला पंचायत प्रांगण में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) योजना के तहत सुशासन संकल्प
खबर वर्ल्ड न्यूज-आशीष कंठले-बेमेतरा। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव 2024 और नगरीय निकाय चुनाव की सम्पूर्ण प्रक्रिया को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। इस समिति का मुख्य कार्य दोनों चुनावों के आयोजन को सुचारू, पारदर्शी और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराना है। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव 2024 अंतर्गत श्रीमती अंकिता गर्ग अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी, प्रकाश भारद्वाज अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, जिला बेमेतरा
खबर वर्ल्ड न्यूज-आशीष कंठले-बेमेतरा। ’’प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन, उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत् सुधार, परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका सुदृढ़ करने हेतु ’’महतारी वंदन योजना’’ 03 फरवरी 2024 से लागू किया गया है। इसमें पात्र विवाहित महिलाओं को मार्च 2024 से प्रतिमाह 1,000/- रू. (सालाना 12,000/- रू.)
खबर वर्ल्ड न्यूज-आशीष कंठले-बेमेतरा। जिला प्रशासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग और नेहरू युवा केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में 14 दिसंबर 2024 को स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कंतेली बेमेतरा में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में युवा प्रतिभाओं को अपनी कला, संस्कृति और खेलकूद से संबंधित क्षमताओं को प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा। जिला स्तरीय युवा उत्सव में