+33
°
C
High:+35
Low:+21
Fri
Sat
Sun
Mon
Tue
khabarworld24.-दुर्ग । जिले के पाटन क्षेत्र में गौ तस्करी के मामले में अपने ही सिपाही पर पुलिस विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल 10 सितंबर को पुलिस ने गौ तस्करी की सूचना पर एक फॉर्म हाउस पर रेड मारी थी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले पाटन थाना के आरक्षक डिलेश्वर पठारे ने गौ तस्करों को रेड की सूचना दे दी. इसके चलते आरोपी मौके से फरार हो गए.
वरिष्ठ अधिकारियों ने गौ तस्करी के मामले में सिपाही डिलेश्वर पठारे के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई
khabarworld24.-दुर्ग। जिले में फैक्ट्री के पीछे 3 दोस्तों ने मिलकर एक युवक को पत्थर से कुचलकर मार डाला। बताया जा रहा है कि आपसी विवाद में हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। मामला पुरानी भिलाई थाना अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर का है। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम नरेंद्र गायकवाड है, जो नारधा निवासी था। बताया जा रहा है कि तीनों आरोपी युवक को शराब पिलाने लेकर गए थे, जहां उन्होंने उससे जमकर मारपीट की। भागते वक्त आरोपी बेहोश हो गया और पकड़ा
khabarworld24.-दुर्ग । जिले में अवैध कब्जे को लैंड जिहाद कहने पर स्थानीय पत्रकार को जान से मारने की धमकी मिली है। इस पर बजरंग दल ने आरोपियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। जुलूस निकालकर एएसपी कार्यालय का घेराव किया। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।
छत्तीसगढ़ बजरंग दल के विभाग संयोजक रवि निगम ने बताया कि बीते दिनों करबला कमेटी द्वारा किए गए अतिक्रमण को तोड़ने की कार्रवाई हुई थी। इस कार्रवाई को सभी मीडिया ने कवरेज किया था।
khabarworld24.-भिलाई । दुर्ग में कुछ बदमाशों ने एक युवक को दिनदहाड़े चाकू की नोक पर किडनैप कर लिया। युवक को कार में भरकर गांव से दूर इंडस्ट्रियल एरिया ले गए। यहां उसे बुरी तरह पीटा। इसी दौरान वहां डायल 112 की टीम पहुंची, तो आरोपी कार छोड़कर भागे। मामला पुरानी भिलाई थाना के उमदा क्षेत्र का है।
पुरानी भिलाई पुलिस के मुताबिक 11 सितंबर की रात 10 बजे के करीब आरोपी हेमन्त चंद्राकर उर्फ भोला अपने जीजा के साथ बाइक से उम्दा बस्ती गया था। दोनों
khabarworld24.-भिलाई। भिलाई निगम ने नेशनल हाईवे से लगे शोरूम और स्टील ट्रेडर्स दुकानों में अतिक्रमण पर तोड़फोड़ की कार्रवाई की है। निगम से मिली जानकारी के अनुसार, मदर टेरेसा नगर में जोन कार्यालय के समीप स्थित हुंडई शोरूम पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। आबंटित क्षेत्र पर निर्माण कर लेने के अतिरिक्त रोड के जगह पर अतिक्रमण कर गाड़ियो की पार्किंग की जा रही थी। रोड से शोरूम तक जाने के लिए लंबा-चौड़ा पाथवे बना लिया गया था। उसे जोन के राजस्व अधिकारी