नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता सुरेन्द्र सिंह नागर और संजय सेठ आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये। सुरेंद्र नागर और संजय सेठ ने भाजपा मुख्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेन्द्र यादव की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। सुरेंद्र सिंह नागर ने इस अवसर पर कहा कि भाजपा के सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास से प्रेरित होकर वह पार्टी में शामिल हुये हैं।
नई दिल्ली । पर्यावरण मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ में एक टाइगर रिजर्व समेत 13 वन्य जीव अभयारण्यों (वाइल्ड लाइफ सेंचुरीज) को इको-सेंस्टिव जोन (ईएसजेड) घोषित किया है, ताकि पारिस्थितिकीय तंत्र (इकोसिस्टम) का संरक्षण किया जा सके। सोशल मीडिया पर शुक्रवार को यह घोषणा करते हुए केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि तमिलनाडु में 11 और छत्तीसगढ़ में एक सेंचुरी को इको-सेंस्टिव जोन (ईएसजेड) घोषित करने के लिए अंतिम
नई दिल्ली । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आउटलुक पत्रिका द्वारा आयोजित कुपोषण संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने ने कहा कि उनकी सरकार छत्तीसगढ़ को कुपोषण के चक्र से मुक्त कराकर सुविकसित, सुपोषित और स्वस्थ राज्य बनाने का सपना सच करने के लिये कटिबद्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि कुपोषण के खिलाफ लड़ाई में स्त्री-पुरुषों के बीच की गैर बराबरी एक बड़ी बाधा है। पोषण
K.W.N.S.- नई दिल्ली। त्रिपुरा के नव नियुक्त राज्यपाल रमेश बैस ने गृहमंत्री अमित शाह से सौजन्य मुलाकात की। अमित शाह ने बैस को राज्यपाल नियुक्त किए जाने पर बधाई दी।
जानकारी के मुताबिक रमेश बैस त्रिपुरा के राज्यपाल पद की शपथ 29 जुलाई सोमवार को लेंगे। त्रिपुरा सरकार शपथ की तैयारी शुरू कर दी है। बैस रविवार को रायपुर से ही अगरतला जाएंगे।
नई दिल्ली। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित का शनिवार को 81 साल की उम्र में निधन हो गया। दिल्ली के एस्कॉर्ट अस्पताल में उन्होंने शनिवार को अंतिम सांस ली।
परिजनों के मुताबिक, उनका लंबे समय से स्वास्थ्य खराब चल रहा है, जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में मेट्रों की सौगात देने के लिए