+33
°
C
High:+35
Low:+21
Fri
Sat
Sun
Mon
Tue
सनातन धर्म में एकादशी का बड़ा धार्मिक महत्व है। यह दिन बेहद ही शुभ माना जाता है, क्योंकि यह भगवान विष्णु की पूजा के लिए समर्पित है। इस पवित्र दिन पर भक्त भगवान विष्णु की पूजा करते हैं और कठोर उपवास का पालन करते हैं। फिर द्वादशी तिथि में व्रत का पारण करते हैं। एक माह में दो एकादशी मनाई पड़ती हैं। एक शुक्ल पक्ष और दूसरी कृष्ण पक्ष में। वैसे तो साल में कुल 24 एकादशी आती हैं, जब सितंबर माह चल रहा है, तो चलिए इस माह में कब-कब एकादशी पड़ रही है? इसका
भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि पर बरसाना नगरी समेत देशभर के किशोरी जी के मंदिरों में खास रौनक देखने को मिलती है। इस शुभ अवसर के लिए बरसाना नगरी को दुल्हन की तरह सजाया जाता है। धार्मिक मान्यता है कि भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि पर राधा रानी के अवतरण दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन राधा रानी के संग भगवान श्रीकृष्ण की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की जाती है। साथ ही व्रत (Radha Ashtami Vrat Vidhi) किया भी किया जाता है। माना
संतान सप्तमी व्रत, जैसा कि नाम से ही ज्ञात होता है, संतान सप्तमी व्रत मुख्य रूप से संतान की लंबी आयु और सुरक्षा की कामना के लिए किया जाता है। इस विशेष दिन पर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना की जाती है। इस दिन किए गए कुछ उपाय आपकी संतान (Santan Saptami 2024) की उन्नति के लिए तो कारगर हैं ही, साथ ही संतान प्राप्ति के लिए भी यह व्रत उत्तम माना गया है।
जीवन में नहीं आएगी बाधा
संतान सप्तमी की पूजा में अपने बच्चे की सुरक्षा की
भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि भगवान गणेश को समर्पित है। इस शुभ तिथि पर भगवान गणेश का अवतरण हुआ है। अतः भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर भगवान गणेश (Ganesh Chaturthi 2024) की विधि-विधान से पूजा की जाती है। यह पर्व देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है। धार्मिक मत है कि भगवान गणेश की पूजा करने से साधक को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। साथ ही सभी प्रकार के दुख, संकट एवं संताप दूर हो जाते हैं। अगर आप भी भगवान गणेश की कृपा के
हर वर्ष भाद्रपद माह में गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। यह पर्व भगवान गणेश को समर्पित होता है। सनातन शास्त्रों में वर्णित है कि भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर भगवान गणेश का अवतरण हुआ है। अतः हर वर्ष भाद्रपद माह में गणेश चतुर्थी मनाई जाती है। इस शुभ अवसर पर गणपति बप्पा की भक्ति भाव से पूजा की जाती है। साधक अपने घरों पर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर गणपति बप्पा की पूजा करते हैं। धार्मिक मत है कि भगवान गणेश की पूजा