नई दिल्ली। रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने मुंबई इंडियंस (MI) को हरा दिया। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 44 रनों से हराया। बहरहाल, इन दोनों मैचों के बाद प्वॉइंट्स टेबल कितना बदला? दरअसल, अब प्वॉइंट्स टेबल में पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है। सनराइजर्स हैदराबाद 2 प्वॉइंट्स और 2.200 नेट रन रेट के साथ टॉप पर है।
अब प्वॉइंट्स टेबल में कौन सी टीमें कहां हैं?
इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु 2 प्वॉइंट्स और 2.137 नेट रन रेट के साथ दूसरे नंबर पर है। इसके बाद तीसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स है। चेन्नई सुपर किंग्स का नेट रन रेट 0.493 है। बहरहाल, इस तरह टॉप-3 टीमों का प्वॉइंट्स बराबर है। लेकिन नेट रन रेट के आधार पर तीनों टीमें प्वॉइंट्स टेबल में आगे-पीछे है। चेन्नई सुपर किंग्स से हारने के बाद मुंबई इंडियंस चौथे नंबर पर है। जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु से हारने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स पांचवे नंबर पर काबिज है।
इन टीमों ने जीत के साथ किया सीजन का आगाज
सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा अन्य टीमों के सीजन की पहली जीत का इंतजार है। बहरहाल, आज दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों टीमें विशाखापट्टनम में भिड़ेंगी। दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 7।30 बजे शुरू होगा।
सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स जीती
इससे पहले रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने जीत के साथ सीजन का आगाज किया। पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से हराया। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराया। ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया।