नई दिल्ली। IPL 2025 का महामुकाबला 23 मार्च को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीम पांच-पांच पार IPL चैंपियन रह चुकी हैं। MI के कप्तान हार्दिक पांड्या इस मैच में नहीं खेलेंगे क्योंकि पिछले सीजन तीन मैचों में स्लो-ओवर रेट के कारण उन्हें एक मैच का बैन झेलना पड़ा था। दूसरी ओर चेन्नई अपने पुराने और क्लासिक अंदाज में खेल रही होगी, जिसके पास कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ हैं और एमएस धोनी जैसा सीनियर खिलाड़ी भी टीम में मौजूद है। यहां आइए जान लेते हैं कि CSK और MI की इस महाभिड़ंत में प्लेइंग इलेवन कैसी रह सकती है और पिच का हाल कैसा रह सकता है?
पिच रिपोर्ट
यह मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां की पिच स्पिन गेंदबाजी के लिए बहुत ज्यादा मददगार मानी जाती रही है। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, वैसे-वैसे पिच धीमी होती चली जाती है, जिससे स्पिनर और भी अधिक घातक सिद्ध होने लगते हैं। पिच कैसा बर्ताव करती है, उसके हिसाब से मैच के आखिरी ओवरों में ड्यू भी बहुत बड़ा फैक्टर रह सकता है।
मैच प्रिडिक्शन
आईपीएल के इतिहास में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच 39 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 21 बार मुंबई की टीम को जीत मिली है जबकि 18 मौकों पर चेन्नई ने जीत दर्ज की है। आपको बता दें कि दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 6 मैचों में से पांच बार CSK ने बाजी मारी है। MI की चेन्नई पर आखिरी जीत साल 2022 में आई थी।
CSK की संभावित प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, दीपक हुडा, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी, सैम कर्रन, आर अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पाथिराना
MI की संभावित प्लेइंग इलेवन: रायन रिकेलटन, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, नमन धीर, रॉबिन मिंज, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, रीस टॉपले, कर्ण शर्मा