नई दिल्ली। कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2025 का पहला पहला मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला शनिवार शाम ईडन गार्डन्स में आयोजित होगा। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली टीम केकेआर काफी मजबूत है। वहीं आरसीबी भी नए रंग में नजर आएगी। टीम की कप्तान रजत पाटीदार कर रहे हैं। हेड टू हेड रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो केकेआर का पलड़ा भारी है। आरसीबी की बात करें तो उसके पास कई दमदार खिलाड़ी हैं, जो कि मैच का रुख बदल सकते हैं।
सीजन के पहले मुकाबले के दौरान मौसम बड़ा चुनौती होगा। कोलकाता में शुक्रवार को काफी बारिश हुई है। शनिवार सुबह भी बारिश हुई है। अगर मैच के दौरान बारिश हुई तो यह बुरी तरह प्रभावित हो सकता है। मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन भी होना है।
कोहली का चलेगा बल्ला या वरुण झटकेंगे विकेट -
आरसीबी और केकेआर दोनों के पास शानदार खिलाड़ी हैं। लिहाजा मैच टक्कर का होगा। विराट का ईडन गार्डन्स में अच्छा रिकॉर्ड रहा है। वे यहां आईपीएल में शतक भी लगा चुके हैं। मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती होम ग्राउंड पर होंगे। वे भी कमाल का परफॉर्म कर चुके हैं। वरुण ने आईपीएल में अभी तक 31 मैच खेले हैं। इस दौरान 36 विकेट लिए हैं।
हेड टू हेड अब तक कैसा रहा है रिकॉर्ड -
केकेआर और आरसीबी के बीच अभी तक कुल 34 मैच खेले गए हैं। इस दौरान कोलकाता ने 20 मैच जीते हैं। जबकि बैंगलोर ने 14 मैचों में जीत हासिल की है। अगर दोनों के बीच हुए मुकाबलों में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो क्रिस गेल टॉप पर हैं। वहीं सुनील नरेन भी उनके साथ पहले नंबर पर हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने 4-4 बार यह खिताब जीता है।
आरसीबी के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं कई खिलाड़ी -
सुनील नरेन के पास छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। वे आईपीएल में 97 छक्के लगा चुके हैं। नरेन 3 छक्के लगाते ही छक्कों का शतक पूरा कर लेंगे। नरेन केकेआर के लिए 200 विकेट भी पूरे कर सकते हैं। उन्हें इसके लिए 2 और विकेट लेने हैं। आंद्रे रसेल 2500 रन पूरे करने के करीब हैं। उन्हें महज 16 रनों की जरूरत है।
केकेआर और आरसीबी के मैच के लिए संभावित 12 खिलाड़ी -
कोलकाता नाइट राइडर्स : सुनील नरेन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा/रसिख दार सलाम
खेल
IPL 2025 का पहला मैच कोलकाता-बैंगलोर के बीच आज
- Khabar World 24
