नई दिल्ली। जॉन अब्राहम की फिल्म 'द डिप्लोमैट' सिनेमाघरों में दर्शकों को पसंद आ रही है। 14 मार्च को होली के मौके पर रिलीज हुई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज कलेक्शन भी कर रही है। हालांकि पिछले दो दिन से 'द डिप्लोमैट' की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। कम कलेक्शन के बाद भी फिल्म ने 'वेदा' को पछाड़ दिया है।
रियल लाइफ स्टोरी से इंस्पायरड फिल्म 'द डिप्लोमैट' ने 4.03 करोड़ रुपए कमाकर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला था। दूसरे दिन फिल्म को वीकेंड का थोड़ा-सा फायदा मिला और ये 4.68 करोड़ रुपए कमाने में कामयाब रही। तीसरे दिन जॉन अब्राहम की फिल्म ने 4.74 करोड़ रुपए और चौथे दिन 1.53 करोड़ रुपए का कारोबार किया। अब 'द डिप्लोमैट' के पांचवें दिन की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट भी सामने आ गई है।
'द डिप्लोमैट' ने 'वेदा' को पछाड़ा
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'द डिप्लोमैट' ने 5वें दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 1.40 करोड़ रुपए कमाए हैं। ये फिल्म का अब तक का सबसे कम कलेक्शन है। फिल्म ने 5 दिनों में कुल 16.38 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। इसी कलेक्शन के साथ 'द डिप्लोमैट' ने जॉन अब्राहम की पिछले फिल्म 'वेदा' को मात दे दी है। 'वेदा' ने पांच दिनों में 15.5 करोड़ रुपए कमाए थे जो कि 'द डिप्लोमैट' से कम है। इस फिल्म में जॉन के साथ शरवरी वाघ भी नजर आई थीं।
जॉन अब्राहम का वर्कफ्रंट
'द डिप्लोमैट' को शिवम नायर ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में जॉन के साथ सादिया खतीब बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई हैं। जॉन अब्राहम के वर्कफ्रंट की बात करें तो 'द डिप्लोमैट' के बाद एक्टर पॉलिटिकल-ड्रामा 'तेहरान' में दिखेंगे। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर भी दिखाई देंगी। इसके अलावा जॉन शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान के सीक्वल पठान 2 का हिस्सा भी हो सकते हैं।