नई दिल्ली। इस साल सिनेमाघरों में कई फिल्में रिलीज हुई लेकिन ‘छावा’ के अलावा कोई भी बॉक्स ऑफिस पर बवाल नहीं काट पाई। हालांकि अक्षय कुमार की स्काई फोर्स ने अच्छा परफॉर्म किया लेकिन ‘छावा’ साल की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई। इस ऐतिहासिक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बमफाड़ कमाई की है और अपने बजट से कई सौ गुना ज्यादा कमाई कर इतिहास रच दिया है। दिलचस्प बात ये है कि ‘छावा’ का क्रेज रिलीज के चौथे हफ्ते में भी कम नहीं हो रहा है और ये अब भी करोड़ों में कमाई कर रही है। चलिए यहां जानते हैं विक्की कौशल स्टारर इस फिल्म ने रिलीज के 27वें दिन यानी चौथे बुधवार को कितनी कमाई की है?
‘छावा’ ने 27वें दिन कितना कलेक्शन किया है?
‘छावा’ 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी तब से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक छत्र राज कर रही है। छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज की वीरता की कहानी पर बेस्ड ये फिल्म दर्शकों के दिलों में उतर गई है और इसी वजह से चौथे हफ्ते में भी ये फिल्म ऑडियंस को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब हो रही है। दिलचस्प बात ये है कि इस बीच कई नई फिल्में रिलीज हुई लेकिन ‘छावा’ के आगे कोई टिक नहीं पाई। फिलहाल छावा चौथे हफ्ते में भी जबरदस्त कलेक्शन कर रही है और मेकर्स को मालामाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इन सबके बीच ‘छावा’ की कमाई की बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक
‘छावा’ ने रिलीज के पहले हफ्ते में 219.25 करोड़ कमाए थे।
दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 180.25 करोड़ का कलेक्शन किया।
तीसरे हफ्ते में ‘छावा’ की कमाई 84.05 करोड़ रुपये रही।
वहीं 22वें दिन फिल्म ने 8.75 करोड़ और 23वें दिन 16.75 करोड़ का कलेक्शन किया।
24वें दिन ‘छावा’ ने 10.75 करोड़ रुपयों की कमाई की और 25वें दिन का कलेक्शन 6 करोड़ रहा।
26वें दिन ‘छावा’ ने 5 करोड़ रुपयों का कारोबार किया।
वहीं अब फिल्म की रिलीज के 27वें दिन यानी चौथे बुधवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं।
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘छावा’ ने रिलीज के चौथे बुधवार यानी 27वें दिन 4.75 करोड़ कमाए हैं।
इसी के साथ ‘छावा’ की 27 दिनों की कुल कमाई अब 535.55 करोड़ रुपये हो गई है।
‘छावा’ ने 27वें दिन तोड़ा स्त्री 2 और गदर 2 सहित तमाम फिल्मों का रिकॉर्ड
‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इस फिल्म ने रिलीज के 27वें दिन भी पुष्पा 2 को छोड़कर सभी फिल्मों को धूल चटा दी है। और इसी के साथ ‘छावा’ 27वें दिन दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
पुष्पा 2 ने 27वें दिन 6.25 करोड़ का कारोबार किया था।
छावा ने 27वें दिन 4.75 करोड़ का कलेक्शन किया है
स्त्री 2 ने 27वें दिन 3.1 करोड़ का कलेक्शन किया था।
गदर 2 ने 27वें दिन 2.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
बाहुबली 2 का 27वें दिन का कलेक्शन 2.7 करोड़ रुपये रहा था।
केजीएफ चैप्टर 2 ने 27वें दिन 2 करोड़ कमाए थे।
जवान की 27वें दिन का कलेक्शन 1.95 करोड़ रुपये रहा था।