नई दिल्ली। विक्की कौशल की ‘छावा’ सिनेमाघरों में तूफान नहीं हुई है। ये ऐतिहासिक ड्रामा रिलीज के चौथे हफ्ते में भी दमदार कलेक्शन कर रही है। हालांकि फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट भी देखी जा रही है बावजूद इसके ‘छावा’ करोड़ों में कलेक्शन करने के साथ ही तमाम फिल्मों के रिकॉर्ड भी तोड़ रही है। चलिए यहां जानते हैं ‘छावा’ न रिलीज के 26वें दिन कितना कलेक्शन किया है?
‘छावा’ ने 26वें दिन कितनी की कमाई?
‘छावा’ का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। फिल्म रिलीज के चौथे हफ्ते में भी ऑडियंस को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब हो रही है। ‘छावा’ में विक्की कौशल ने वीर संभाजी महाराज के किरदार से खूब इम्प्रेस किया है। वहीं बाकी स्टार कास्ट की परफॉर्मेंस की भी खूब तारीफ हो रही है। इसी के साथ ‘छावा’ चौथे हफ्ते में भी खूब कमाई कर रही है। 25वें दिन तो इस फिल्म ने गदर 2 के लाइफ टाइम कलेक्शन को मात दे दी थी। वहीं फिल्म के अब चक के कलेक्शन की बात करें तो
‘छावा’ ने रिलीज के पहले हफ्ते में 219.25 करोड़ का कलेक्शन किया था।
दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 180.25 करोड़ का कलेक्शन किया था।
वहीं तीसरे हफ्ते में ‘छावा’ ने 84.05 करोड़ की कमाई की थी।
जबकि 22वें दिन फिल्म का कलेक्शन 8.75 करोड़ रुपये रहा था।
23वें दिन फिल्म ने 16.75 करोड़ की कमाई की।
24वें दिन ‘छावा’ ने 10.75 करोड़ रुपये बटोरे।
25वें दिन फिल्म का कलेक्शन 6 करोड़ रुपये रहा।
वहीं अब ‘छावा’ की 26वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं।
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘छावा’ ने रिलीज के 26वें दिन 5 करोड़ रुपये कमाए हैं।
इसी के साथ ‘छावा’ की 26 दिनों की कुल कमाई अब 529.95 करोड़ रुपये हो गई है।
‘छावा’ ने 26वें दिन तोड़ा पुष्पा 2, पठान सहित कई फिल्मों का रिकॉर्ड
‘छावा’ ने 26वें दिन भी शानदार कलेक्शन किया है। इसी के साथ इस फिल्म ने पठान, स्त्री 2, बाहुबली 2, उरी, कंतारा, गदर 2 सहित कई फिल्मों के 26वें दिन की कमाई के रिकॉर्ड़ को मात दे दी है और तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
जवान ने 26वें दिन 6.65 करोड़ की कमाई की थी।
पुष्पा 2 की 26वें दिन की कमाई 5.5 करोड़ रुपये रही थी।
छावा ने 26वें दिन 5.15 करोड़ कमाए हैं।
पठान का 26वें दिन का कलेक्शन 4.15 करोड़ रुपये रहा था।
स्त्री 2 ने 26वें दिन 3.25 करोड़ की कमाई की थी,
बाहुबली 2 ने 26वें दिन 2.8 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया था।
गदर 2 की 26वें दिन की कमाई 2.5 करोड़ रुपये रही थी।
केजीएफ चैप्टर 2 ने 26वें दिन 2.35 करोड़ का कलेक्शन किया था।
एंटरटेनमेंट
चौथे हफ्ते में भी धूम मचा रही ‘छावा’, 26वे दिन पठान-स्त्री 2 को मात देकर बनी तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
- Khabar World 24
