नई दिल्ली। विक्की कौशल की ऐतिहासिक एपिक ड्रामा फिल्म 'छावा' बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही है। इस फिल्म का क्रेज देश ही नहीं दुनियाभर में दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इसी के साथ ये फिलम हर दिन नए रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है। 25वें दिन भी 'छावा' ने वर्ल्डवाइड इतिहास रच दिया है और एक बड़ा मील का पत्थर पार कर लिया है।
'छावा' ने 25वें दिन वर्ल्डवाइड कितनी की कमाई?
'छावा' को सिनेमाघरों में दमदार परफॉर्म करते हुए अब एक महीना होने वाला है। लेकिन इस फिल्म के लिए फैंस का प्यार कम नहीं हो रहा है। 'छावा' अब भी दर्शकों को बड़े पर्दे पर खींच रही है। फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस देखते हुए तो अभी इसके थमने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। दरअसल 'छावा' की एंटरटेनिंग कहानी, ग्रैंड विजुअल और यकीनन विक्की कौशल की शानदार एक्टिंग ने इसे साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्म बना दिया है। दिलचस्प बात ये हैं कि फिल्म देश ही नहीं दुनियाभर में बवाल काट रही है और शानदार कमाई भी कर रही है। अपने 25वें दिन, फिल्म ने आधिकारिक तौर पर दुनिया भर में 700 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया।
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिलक के अनुसार, छावा ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 85 करोड़ रुपये की भारी कमाई की है। जबकि भारत में इसका कुल ग्रॉस कलेक्शन 620।3 करोड़ रुपये है। 25वें दिन के एंड तक, छावा ने आधिकारिक तौर पर दुनिया भर में 705।3 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।
'छावा' ने 25वें दिन भारत में कितनी की कमाई?
वहीं सैकनिलक के मुताबिक 'छावा' की कमाई में चौथे सोमवार को थोड़ी गिरावट आई और इसने 25वें दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 6.25 करोड़ रुपये कमाई की। इसी के साथ, छावा ने अपने 25-दिनों की थिएट्रिकल परफॉर्मेंस से भारत में 526.05 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। वहीं अब होली की छुट्टियों के दौरान एक बार फिर फिल्म की कमाई में तेजी आने की उम्मीद है।जिसके बाद फिल्म 600 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है।
एंटरटेनमेंट
छावा ने रचा इतिहास, 25वें दिन वर्ल्डवाइड 700 करोड़ के हुई पार
- Khabar World 24
