नई दिल्ली। विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' हर दिन बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास रच रही है। हाल ही में इसने लाइफटाइम कलेक्शन में कई बड़ी फिल्मों को मात दी है। देखिए पूरी लिस्ट....
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘छावा’ ने 14 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। जो अभी भी बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट रही है। फिल्म ने चौथे वीकेंड में करीब 515 करोड़ रुपए की शानदार कमाई कर ली है। ऐसा करके ‘छावा’ ने लाइफ टाइम कलेक्शन में सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि साउथ की भी कई सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बड़ी फिल्मों को भी मात दे दी है।
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की ‘छावा’ एक पीरियड ड्रामा फिल्म है। जिसमें विक्की ने छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज का किरदार निभाया। फिल्म की दमदार कहानी और विक्की की शानदार एक्टिंग ने इसमें चार चांद लगा दिए है।
यही वजह है कि रिलीज के चार हफ्तों के बाद भी ‘छावा’ थिएटर्स में छप्परफाड़ कमाई कर रही हैं। दरअसल फिल्म ने पहले हफ्ते 225।8 करोड़, दूसरे हफ्ते 186।18 करोड़ का और तीसरे हफ्ते में 84।94 करोड़ की कमाई की थी।
वहीं अब फिल्म चौथे हफ्ते में हैं। ऐसे में इसके 23वें दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं। इन आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने फिल्म ने 7.56 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। जिसके बाद इसका लाइफटाइम कलेक्शन करीब 515 करोड़ हो गया।
इसी के साथ विक्की की ‘छावा’ इंडिया की 20 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में 11 नंबर पर आ गई है। आपको जानकर हैरानी होगी कि ‘छावा’ ने ‘बाहुबली (421 करोड़)’, ‘दंगल (387.38 करोड़)’, ‘संजू (342.57 करोड़)’, ‘लियो (341.04 करोड़)’, ‘सालार (406.45)’, ‘अवतार (391.4)’, ‘2.0 (407.05)’, ‘बाहुबली (421 करोड़)’ और ‘रजनीकांत’ की फिल्म ‘जेलर (348.55 करोड़)’ को पीछे छोड़ दिया है।
‘छावा’ की शानदार कमाई को देखते हुए ये माना जा रहा है कि अब ये फिल्म जल्द ही सनी देओल की ‘गदर 2’ और शाहरुख खान की ‘पठान’ को भी मात दे सकती है। हालांकि अभी अभी ‘जवान’, ‘एनिमल’, ‘स्त्री 2’, ‘क्लकि’, ‘आरआरआर’, और ‘केजीएफ 2’ भी इस लिस्ट में विक्की कौशल की फिल्म से ऊपर है।
बता दें कि इस लिस्ट में पहले नंबर पर अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2 (1234.1 करोड़)’ और दूसरे नंबर पर प्रभास की ‘बाहुबली 2 (1030.42 करोड़)’ के साथ अपना कब्जा जमाए हुए है। ये आंकड़े sacnilk.com के अनुसार है। ऐसे में ये देखना दिलचस्पा होगा कि क्या ‘छावा’ इनका रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं।
बताते चलें कि ‘छावा’ में विक्की कौशल के साथ साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस रश्मिका मंदान और बॉलीवुड एक्टर अक्षय खन्ना भी अहम किरदार में नजर आ रहे हैं।
एंटरटेनमेंट
देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 20 फिल्मों में से कितनों के रिकॉर्ड तोड़ चुकी है 'छावा', कितनों के बाकी?
- Khabar World 24
