नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के एक शहर महेश्वर की 16 साल की मोना लिसा ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि महाकुंभ में आने के बाद उसकी जिंदगी ही बदल जाएगी और वो रातोंरात सेंसशन बन जाएगी। मोनालिसा अपने परिवार के साथ उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित किए गए महाकुंभ मेले में माला बेचने पहुंची थीं। उसकी नीली-भूरी आंखों ने लाखों लोगों का दिल जीत लिया। मोनालिसा की तस्वीरें इस कदर वायरल हुईं की महाकुंभ में पहुंचे लोगो, न्यूज चैनल्स और यूट्यूबर्स ने उसके खूब इंटरव्यू लिए। इस दौरान फिल्म निर्माता सनोज मिश्रा की भी नजर मोनालिसा पर पड़ी और वे उससे और उसके परिवार से मिलने महेश्वर पहुंच गए। बाद में उन्होंने महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा को अपनी अपकमिंग फिल्म, द डायरी ऑफ मणिपुर में लीड एक्ट्रेस के तौर पर साइन कर लिया। अब सनोज मिश्रा मोनालिसा को पढ़ाने-लिखाने की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं।
पढ़ना-लिखना सीख रही हैं महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोनालिसा फिल्म में एक रिटायर्ड सेना अधिकारी अनुपम खेर की बेटी का किरदार निभाएंगी। फिलहाल मोनालिसा अपनी पहली भूमिका के लिए तैयारी कर रही है, फिल्म की टीम उसे मुंबई ले आई है, जहां वह ट्रेनिंग और एजुकेशन ले रही है और अपनी लाइफ का एक नया चैप्टर शुरू कर रही है। वह मुंबई में फिल्म निर्माता सनोज मिश्रा के मार्गदर्शन में एक एक्टर के रूप में अपना पहला कदम रख रही हैं। अब मोनालिसा के लर्निंग सेशन का एक दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने उठाई मोनालिसा की पढ़ाई की जिम्मेदारी
वीडियो में, वह एक कमरे में बैठकर, सनोज मिश्रा और अपनी कजिन सिस्टर के साथ नजर आ रही हैं। वीडि. में सनोज मिश्रा मोनालिसा को वर्णमाला सीखते हुए नजर आ रहे हैं। क्लिप में, सनोज मिश्रा मोनालिसा से एक दिलचस्प सवाल पूछते हैं कि पढ़ना या लिखना न जानने के बावजूद वह इंस्टाग्राम कैसे चलाती है। वह उससे उसके फ़ीड पर टेक्स्ट पोस्ट करने के पीछे का रहस्य उजागर करने के लिए कहते हैं। इस पर मोनालिसा बताती हैं कि वह केवल तस्वीरें अपलोड करती है। वीडियो में मोनालिसा एक्साइटमेंट के साथ स्वरों का उच्चारण करती है, "अ आ, ई ई, उ उ,..." करती नजर आ रही हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए सनोज मिश्रा ने कैप्शन में लिखा है, “धरती पर जन्म लेने के बाद से इंसान सब कुछ सीखता ही है, आज के समाज के लिए पढ़ाई बहुत ही जरूरी है ऐसे में जो पढ़ाई से वंचित रह जाते हैं वो समाज से पिछड़ जाते है वायरल गर्ल मोनालिसा भी वैसी ही है, जो अब पढ़ना सीख रही है जो शायद लोगों के लिए मिसाल बने।
इससे पहले, फिल्म निर्माता सनोज मिश्रा ने मोनालिसा के परिवार के साथ अपनी मुलाकात का एक वीडियो शेयर किया था, जहां उन्होंने उन्हें अपनी अपकमिंग फिल्म में उनका टैलेंट दिखाने का आश्वासन दिया था। अपनी एकसाइटमेंट जाहिर करते हुए, मिश्रा ने कहा था, "मोनालिसा कड़ी मेहनत करने के लिए उत्सुक है, और उसे सफलता की ओर ले जाना हमारी जिम्मेदारी है।" डायरेक्टोरियल पोर्टफोलियो के साथ जिसमें 'राम जन्मभूमि' और 'काशी टू कश्मीर' जैसी फिल्में शामिल हैं, मिश्रा मोनालिसा की कहानी को बड़े पर्दे पर लाने के लिए तैयार हैं।