नई दिल्ली। विक्की कौशल अपनी जबरदस्त एक्टिंग से फैंस का हमेशा दिल जीत लेते हैं। राजी से लेकर उरी, सैम बहादुर हर फिल्म में विक्की का एक अलग स्टाइल देखने को मिला है। अब विक्की कौशल की छावा रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में विक्की मराठा सम्राट छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में नजर आएंगे। छावा में विक्की के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग ओपन हो चुकी है और एडवांस बुकिंग से ही फिल्म ने अब तक शानदार कमाई कर डाली है।
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की छावा 14 फरवरी को रिलीज होने जा रही है, फिल्म को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है। विक्की और रश्मिका इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं। दोनों फिल्म का जबरदस्त प्रमोशन कर रहे हैं और इसे लेकर खूब बज भी बना हुआ है।
एडवांस बुकिंग से कर ली इतनी कमाई
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक छावा पहले दिन अब तक 3.47 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। ये कलेक्शन ब्लॉक सीट्स मिलाकर है। फिल्म के 81991 टिकट्स अब तक बिक गए हैं। अभी छावा को रिलीज होने में 4 दिन बचे हैं और ये इन चार दिनों में एडवांस बुकिंग से ही जमकर कमाई कर लेगी।
विक्की तोड़ पाएंगे अपने रिकॉर्ड?
विक्की कौशल की छावा उनकी ही फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ सकती है। बैड न्यूज ने पहले दिन 8.62 करोड़, सैम बहादुर ने पहले दिन 5.75 करोड़ और उरी द सर्जिकल स्ट्राइक ने 8.20 करोड़ का कलेक्शन किया था। छावा जैसे एडवांस बुकिंग से कमाई कर रही है उसे देखकर कहा जा सकता है कि ये सैम बहादुर का रिकॉर्ड तो आराम से तोड़ देगी।
छावा की बात करें तो विक्की कौशल जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आने वाले हैं। ट्रेलर में भी उनका एक्शन देखने को मिल गया है। फिल्म में विक्की और रश्मिका के अलावा अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता समेत कई कलाकार अहम किरदार निभाते नजर आएंगे।
एंटरटेनमेंट
पहले दिन अपनी कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार हैं विक्की कौशल, एडवांस बुकिंग से कर ली इतनी कमाई
- Khabar World 24
