नई दिल्ली। आमिर खान के बेटे जुनैद खान और दिवंगत सुपरस्टार श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर की फिल्म लवयापा सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है। वहीं फिल्म की रिलीज से पहले इसकी स्क्रीनिंग रखी गई थी जिसमें बी टाउन के तमाम सेलेब्स पहुंचे थे। सलमान खान और शाहरुख खान भी लवयापा की स्क्रीनिंग में नजर आए थे। वहीं सलमान खान की मां सलमा खान भी आमिर खान के बेटे जुनैद की फिल्म देखने पहुंची थीं। इसकी वीडियो अब वायरल हो रही है।
सलमान खान तो लवयापा की स्क्रीनिंग में पहुंचे ही थे, वहीं सुपरस्टार की मां सलमा खान भी लवयापा देखने पहुंची थीं। इस दौरान सलमा खान पिंक कलर का सूट पहने हुए नजर आईं। हालांकि सलमा खान अपने बेटे सलमान खान संग स्क्रीनिंग में नहीं दिखीं वे अपने स्टाफ के साथ पहुंची थीं।
वहीं लवयापा के बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस की बात करें तो इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिक्स्ड रिव्यू मिला है। ये मूवी जेन जी को फोकस करके बनाई गई है। वहीं इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक लवयापा ने रिलीज के पहले दिन 1.25 करोड़ से ओपनिंग की है।
बता दें कि इस मूवी का सिनेमाघरों में हिमेश रेशमिया की बैडएस रवि कुमार से क्लैश हुआ है। लवयापा की तुलना में बैडएस रवि कुमार की ओपनिंग अच्छी रही है। तरण आदर्श द्वारा शेयर किए गए आंकडों के मुताबिक बैडएस रवि कुमार ने 3.52 करोड़ से ओपनिंग की है। अब देखने वाली बात होगी कि ये दोनों फिल्में वीकेंड पर कैसा परफॉर्म करती है।
एंटरटेनमेंट
आमिर खान के बेटे की फिल्म 'लवयापा' देखने पहुंची सलमान की मां
- Khabar World 24
