नई दिल्ली। राम चरण और कियारा आडवाणी की ‘गेम चेंजर’ का रिलीज से पहले काफी बज था। जिसे देखकर लग रहा था कि ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद बवाल मचा देगी। फिल्म की ओपनिंग भी दमदार हुई लेकिन दूसरे ही दिन ‘गेम चेंजर’ का बंटाधार हो गया और ये कमाई के मामले में पिछड़ गई। मोटे बजट में बनी ये फिल्म रिलीज के 12 दिनों में अपनी आधी लागत भी वसूल नहीं कर पाई है। ऐसे में थिएट्रिकल रिलीज में हुए घाटे से उबरने के लिए मेकर्स अब ‘गेम चेंजर’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जल्द रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं। फिल्म की करोड़ों की ओटीटी डील फाइनल हो चुकी है। चलिए यहां जानते हैं ‘गेम चेंजर’ किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कब दस्तक देगी?
‘गेम चेंजर’ ओटीटी पर कब होगी रिलीज?
‘गेम चेंजर’ का डायरेक्शन शंकर ने किया है। ये फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। 51 करोड़ से ओपनिंग करने वाली ये फिल्म रिलीज के 13 दिनों में 128.05 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाई है। 450 करोड़ के भारी बजट में बनी ये फिल्म फ्लॉप हो चुकी है। वहीं मेकर्स अब इसे ओटीटी पर रिलीज करने जा रहे हैं और इसकी डेट भी तय कर ली गई है।
123 तेलुगु की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के निर्माता दिल राजू ने ओटीटी दिग्गज अमेजॉन प्राइम वीडियो के फिल्म की डील फाइनल कर ली है । इसके मुताबिक ‘गेम चेंजर’ 14 फरवरी, 2025 को प्राइम वीडिय़ो पर प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। हालांकि अभी इसे लेकर कुछ भी ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया गया है।
कितने बिके गेम चेंजर के राइट्स?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गेम चेंजर के साउथ इंडियन भाषाओं के डिजिटल राइट्स प्राइम वीडियो को 105 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं। फिल्म के डिजिटल राइट्स की घोषणा करते हुए, प्राइम वीडियो ने पिछले साल मार्च में इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था, “एक ईमानदार आईएएस अधिकारी शासन के खेल को बदलने के लिए निष्पक्ष चुनावों के माध्यम से राजनीतिक भ्रष्टाचार से लड़ता है। गेमचेंजर थिएट्रिकल रिलीज के बाद अवेलेबल है+ #क्या आप तैयार हैं #प्राइम वीडियो प्रेजेंट्स।”
‘गेम चेंजर’ हिंदी में कब और कहां देखें?
अटकलें हैं कि गेम चेंजर का हिंदी वर्डन प्राइम वीडियो पर अवेलेबल नहीं होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गेम चेंजर हिंदी ओटीटी के प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हो सकती है। हालांकि इसे लेकर ना तो मेकर्स ने ना ही ज़ी5 ने कोई कंफर्मेशन दी है।
‘गेम चेंजर’ स्टार कास्ट
‘गेम चेंजर’ की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें एसजे सूर्या, नासर, ब्रह्मानंदम, वेनेला किशोर और मुरली शर्मा प्रमुख भूमिकाओं में हैं, जबकि राम चरण और कियारा आडवाणी ने लीड रोल प्ले किया है। फिल्म में राम चरण का डबल रोल है।
एंटरटेनमेंट
ओटीटी पर रिलीज हो रही राम चरण की 'गेम चेंजर', जानें- कब और कहां देख सकेंगे फिल्म?
- Khabar World 24
