नई दिल्ली। आज कम उम्र में ही लोगों के बाल सफेद होने लग रहे हैं। यहां तक की बच्चों के भी बाल सफेद होने लग रहे हैं। फिर लोग अपने सफेद बालों को छिपाने के लिए कई तरह के जतन करते हैं, लेकिन सफलता नहीं मिलती या कोई साइड इफेक्ट देखने को मिलता है। अगर आप भी सफेद बालों की समस्या से परेशान हैं और इसका स्थायी और प्राकृतिक समाधान चाहते हैं तो सरसों या तिल के तेल में ये खास चीजें मिलाकर लगाने से आपके बाल सफेद नहीं होंगे। यदि बाल सफेद हो चुके हैं तो धीरे-धीरे काले होने लगेंगे। जानें उपाय…

आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. पंकज कुमार ने लोकल 18 को बताया कि बालों की नरिशमेंट, ग्रोथ व सेहत के लिए ऑयलेशन बहुत जरूरी है। ऐसे तो मार्केट में बहुत सारे तेल उपलब्ध हैं। लेकिन, तिल का तेल सर्वोत्तम है। यदि शुद्ध तिल का तेल उपलब्ध न हो तो शुद्ध सरसों तेल से मालिश करें। वहीं, तेल में औषधि के रूप में भृंगराज, आंवला मिला सकते हैं। इसे तेल में डालकर 2 से 3 दिन धूप में छोड़ दें। जब इसका सत्व तेल में आ जाए, तब छान करके इसकी सिर में मालिश करें। तिल को भोजन के बाद मुखशुद्धि के रूप में चबा खाएं।

ये तेल भी लगाएं
आगे बताया, इस विधि से आपके बाल की ग्रोथ अच्छी रहेगी। इसके अलावा आप भृंगराज तेल का भी उपयोग कर सकते हैं। ऐसे नॉर्मली बालों के लिए शुद्ध तिल या शुद्ध सरसों के तेल का उपयोग करें। यदि औषधीय तेल का उपयोग करना चाहते हैं तो भृंगराज या महा भृंगराज तेल उत्तम है। क्योंकि, इसमें बहुत सारे औषधीय तत्व मौजूद रहते हैं। ये बालों के लिए सर्वोत्तम हैं। ऐसे भृंगराज का रस सिर में लगा कर धूप में थोड़ा देर सूखने दें, फिर स्नान करें।

ऐसे बनाएं तेल
यदि भृंगराज का तेल घर में तैयार करना चाहते हैं तो भृंगराज के रस को सरसों या तिल के तेल में मिला करके उसे धूप में पकाएं। धूप में तब तक पकाएं, जब तक भृंगराज का जलयांश खत्म न हो जाए। इससे उसका औषधीय गुण तेल में आ जाएगा, उसके बाद आप सिर में उसका प्रयोग करें। साधारणतः ऐसे औषधीय तेल में बहुत सारी औषधि मिली रहती है, लेकिन जो सामान्य रूप से करना चाहते हैं तो भृंगराज के रस को तेल में डाल करके सिर में नियमित रूप से लगाएं।

भृंगराज का रस भी कारगर
भृंगराज के रस का 10 से 15 ML रोजाना खाली पेट सेवन करें। इसके साथ में थोड़ा सा मधु का सेवन करें तो पाचन जल्दी और अच्छे से होगा। आपका पेट अच्छा व स्वस्थ रहेगा। इस प्रकार का आहार व्यवहार रखें तो आपका बाल जल्दी नहीं पकेंगे जो पक गए हैं, वह भी धीरे-धीरे काले होने लगेंगे। आप खुद से घर में तिल के तेल में भृंगराज का रस मिलाकर प्रयोग करें तो समुचित लाभ मिलेगा।

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है। यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं। इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें। K.W.N.S. किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा।