नई दिल्ली। सुकुमार के निर्देशन में बनी पुष्पा 2 द रूल ने रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल किया है। 5 दिसंबर को दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज हुई पुष्पा 2 ने हर दिन नए रिकॉर्ड बनाए हैं।
चलिए आज फिर से जानते हैं कि पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर आज क्या नया किया है। फिल्म के रिलीज के 33 दिन हो चुके हैं और फिल्म की कमाई से जुड़े आज के यानी 33वें दिन के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं।
पुष्पा 2 की वर्ल्डवाइड कमाई
पुष्पा 2 के मेकर्स ने आज ही अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से एक पोस्ट शेयर कर बताया है कि फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1831 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म बाहुबली के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को (1788.06 करोड़ रुपये) को पीछे करके अब दंगल के वर्ल्डवाइड कलेक्शन (2070.3 करोड़ रुपये) के पीछे लग गई है।
पुष्पा 2 बनी तीसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली इंडियन फिल्म
पुष्पा 2 ने एक और रिकॉर्ड बनाया है। फिल्म तीसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली इंडियन फिल्म बन गई है। इसके पहले 1994 में आई सलमान खान की फिल्म हम आपके हैं कौन है जिसे 7. 4 करोड़ फुटफॉल मिला था और बाहुबली 2 पहले नंबर पर है जिसे 10.7 करोड़ का फुटफॉल मिला था। अब इस लिस्ट में पुष्पा 2 6 करोड़ फुटफॉल के साथ तीसरी फिल्म बन चुकी है।
पुष्पा 2 के बारे में
पुष्पा 2 साल 2021 की सुपरहिट फिल्म पुष्पा द राइज का सेकेंड पार्ट है। 500 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के साथ फहाद फासिल भी हैं।