इस साल की आखिरी एकादशी सफला एकादशी होगी। ये पौष माह के कृष्ण पक्ष की 11वीं तिथि के दिन मनाई जाती है। मान्यता है कि सफला एकादशी के दिन श्रदधापूर्वक व्रत रखने वाले साधक को हर क्षेत्र में सफलता मिलती है और कार्य में आने वाली बाधाएं दूर होती है। साथ ही पाप कर्मों का नाश होता है। भगवान विष्णु को एकादशी तिथि बहुत प्रिय है आइए जानते हैं इस साल सफला एकादशी कब है।
सफला एकादशी 2024 डेट
सफला एकादशी 26 दिसंबर 2024 गुरुवार को है। धार्मिक मान्यता है कि एकादशी का व्रत रखकर लक्ष्मी-नारायण की विधिपूर्वक पूजा करने से सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
सफला एकादशी 2024 मुहूर्त
पंचांग के अनुसार पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 25 दिसंबर 2024 को रात 10 बजकर 29 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 27 दिसंबर 2024 को प्रात: 12 बजकर 43 मिनट पर समाप्त होगी।
विष्णु पूजा मुहूर्त - सुबह 7.12 - सुबह 8.30
सफला एकादशी 2024 व्रत पारण समय
सफला एकादशी का व्रत पारण 27 दिसंबर 2024 को सुबह 07 बजकर 17 मिनट से सुबह 09 बजकर 16 मिनट पर किया जाएगा। द्वादशी तिथि 28 दिसंबर को प्रात: 2.26 पर समाप्त होगी।
सफला एकादशी व्रत क्यों किया जाता है ?
सफला एकादशी का व्रत रखने से व्यक्ति को अपार सफलता की मिलती है, इस व्रत को करने से आर्थिक रूप से मजबूती मिलती है साथ ही जीवन में खुशहाली आती है। लंबे समय से कोई कार्य अधूरा रह गया है, अड़चने खत्म होने का नाम नहीं ले रही तो वह लोगो सफला एकादशी का व्रत जरुर करें, मान्यता है इसके प्रताप से जीवन में परेशानियों का अंत होता है।
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि K.W.N.S. किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।
धर्म आध्यात्म
सफला एकादशी कब ? इस व्रत को करने से क्या होता है, दिसंबर में इसकी डेट जानें
- Khabar World 24