नई दिल्ली। इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया है। इंग्लिश टीम की इस जीत में सबसे बड़ा योगदान ब्राइडन कार्स का रहा, जिन्होंने मैच में कुल 10 विकेट झटके हैं। न्यूजीलैंड की इस हार से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में काफी कुछ बदल गया है। चूंकि कीवी टीम WTC फाइनल की रेस में बनी हुई थी, लेकिन पहला टेस्ट हारने से उसकी उम्मीदों को झटका लगा है। यहां जानिए क्या इंग्लैंड की इस ऐतिहासिक जीत से टेस्ट चैंपियनशिप की फाइनल की रेस पर क्या असर पड़ा है।
बताते चलें कि इंग्लैंड पहले ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस से बाहर हो चुका है। मगर उसके हाथों में इतनी पावर है कि वो कीवी टीम की फाइनल की सभी उम्मीदों को समाप्त कर सकता है। इंग्लैंड अभी 43.75 पॉइंट्स प्रतिशत के साथ टेबल में छठे स्थान पर है। वहीं न्यूजीलैंड का पॉइंट्स प्रतिशत 50 है और टीम चौथे स्थान पर कायम है। क्राइस्टचर्च में खेले गए पहले मैच में ब्राइडन कार्स ने 10 विकेट और हैरी ब्रूक ने 171 रनों की शतकीय पारी खेल सनसनी मचाई थी।
भारत अब भी टॉप पर
इंग्लैंड की इस विशाल जीत का भारत पर कोई असर नहीं पड़ा है। टीम इंडिया 61.11 पॉइंट्स प्रतिशत के साथ अब भी टेबल में टॉप पर बनी हुई है, वहीं श्रीलंका के खिलाफ 233 रनों की विशाल जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका दूसरे स्थान पर आ गया था, जिसका पॉइंट्स प्रतिशत 59.26 है। ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर खिसक गया है, जिसका पॉइंट्स प्रतिशत 57.69 है। न्यूजीलैंड चौथे और श्रीलंकाई टीम पांचवें नंबर पर विराजमान है। न्यूजीलैंड की इस हार से ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीकी टीम को राहत मिली होगी। क्योंकि इससे उनकी फाइनल में जाने की उम्मीद बढ़ गई है। इंग्लैंड पहले ही बाहर है, वहीं न्यूजीलैंड अगर टेस्ट सीरीज के अगले दोनों मैच भी हार जाती है तो कीवी टीम फाइनल की रेस से पूरी तरह बाहर हो जाएगी।