नई दिल्ली। साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' इसी साल पर्दे पर आने के लिए तैयार है। अल्लू अर्जुन स्टारर ये फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इससे पहले ही मेकर्स ने 'पुष्पा 2: द रूल' की एडवांस बुकिंग शुरू होने की तारीख रिवील कर दी है।
जैसे-जैसे 'पुष्पा 2: द रूल' की रिलीज की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट भी बढ़ती जा रही है। दर्शकों के बीच पुष्पा: द रूल के लिए जबरदस्त एक्साइटमेंट को देखते हुए मेकर्स अब फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग काउंटर खोलने जा रहे हैं। कहा जा रहा कि फिल्म एडवांस बुकिंग में ऐतिहासिक रिकॉर्ड सेट करेगी।

कबसे शुरू होगी 'पुष्पा 2: द रूल' के लिए एडवांस बुकिंग?
अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' के लिए एडवांस बुकिंग 30 नवंबर से शुरू होगी, जो फैंस के लिए एक खास पल होने वाला है। 'पुष्पा 2: द रूल' का डायरेक्शन मशहूर डायरेक्टर सुकुमार ने किया है और इसका निर्माण मइथ्री मूवी मेकर्स ने सुकुमार राइटिंग्स के साथ मिलकर किया है। फिल्म का म्यूजिक टी-सीरीज ने दिया है।

हाल ही में रिलीज हुआ फिल्म का तीसरा ट्रैक
'पुष्पा 2: द रूल' के टाइटल ट्रैक और अंगारो के बाद हाल ही में पुष्पा 2 का तीसरा सिंगल किसिक रिलीज हुई है। ये एक आइटम सॉन्ग है जिसमें अल्लू अर्जुन के साथ श्रीलीला ने अपने मूव्स से लोगों का ध्यान खींच लिया है। इस गाने को रिलीज हुए अभी दो दिन हुए हैं और अब तक इसे यूट्यूब पर 12 मिलियन बार देखा जा चुका है।

कितना कलेक्शन कर सकती है 'पुष्पा 2: द रूल'?
'पुष्पा 2: द रूल' को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज नजर आ रहा है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फिल्म दुनिया भर में 1400 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करके रिकॉर्ड बनाएगी। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर ये फिल्म 5 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।