नई दिल्ली। विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' 15 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। लेकिन ये फिल्म पर्दे पर आने से पहले से ही चर्चा में बनी हुई है। रिलीज के बाद फिल्म ने भले ही शानदार ओपनिंग ना की हो लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह तक ने इसकी तारीफ की है।
देश के कई राज्यों में 'द साबरमती रिपोर्ट' टैक्स फ्री भी हो गई है जिसके बाद फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोतरी हो गई है। फिल्म के प्रोडक्शन हाउस के मुताबिक 'द साबरमती रिपोर्ट' ने पहले हफ्ते 14.3 करोड़ रुपए कमाए थे। दूसरे शुक्रवार फिल्म ने 1.86 करोड़ कमाए थे। वहीं अब दूसरे शनिवार 'द साबरमती रिपोर्ट' ने कुल 2.6 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब विक्रांत मैसी की फिल्म ने कुल 18.99 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।
इन राज्यों में टैक्स फ्री हुई 'द साबरमती रिपोर्ट'
बता दें कि देश के कई राज्यों की सरकारों ने गोधरा कांड पर बनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को टैक्स फ्री कर दिया है। छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, मध्य प्रदेश और यूपी में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। हाल ही में 'द साबरमती रिपोर्ट' की देश के गृह मंत्री ने फिल्म की स्टार कास्ट से मुलाकात की थी। विक्रांत मैसी ने मीटिंग की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर भी की हैं।
'इतिहास का आईना कभी झूठ नहीं बोलता'
विक्रांत ने गृह मंत्री अमित शाह के साथ तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा- 'माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी, आपके दयालु शब्दों और मान्यता के लिए धन्यवाद। 'द साबरमती रिपोर्ट' की आपकी सराहना और सच्चाई को उजागर करने के इसके साहसिक प्रयास, जैसा कि फिल्म हाइलाइट करती है- इतिहास का आईना कभी झूठ नहीं बोलता, हमारी टीम को अनकही कहानियों पर रोशनी डालना जारी रखने के लिए इंस्पायर करता है।