मेडिसिटी एवं चिकित्सा महाविद्यालय की रखेंगे आधारशिला
खबर वर्ल्ड न्यूज-भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज उज्जैन में मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी का भूमिपूजन करेंगे। चिकित्सा महाविद्यालय 550 बेड की क्षमता वाला होगा। मेडिकल कॉलेज में 150 मेडिकल सीट होगी।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज इंदौर और उज्जैन के दौरे पर रहेंगे। वे दोपहर 12:15 बजे इंदौर पहुंचेंगे। 1 बजे निजी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 2:25 बजे उज्जैन पहुंचेंगे। महामृत्युंजय द्वार पर आयोजित महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के कार्यक्रम में शामिल होंगे। 3 बजे मेडिसिटी एवं चिकित्सा महाविद्यालय की आधारशिला रखेंगे। शाम 4:15 बजे टॉवर चौराहा पर बाबा अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद 5:30 भोपाल पहुंचेंगे।