नई दिल्ली। 1 नवंबर को सिनेमाघरों में दो अलग-अलग जॉनर की फिल्में रिलीज हुई थीं एक अजय देवगन की एक्शन थ्रिलर सिंघम अगेन थी तो दूसरी कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 थी। दोनों ही फिल्मों ने रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया था और बंपर ओपनिंग की थी। हालांकि वीकडेज में दोनों ही फिल्मों की कमाई में गिरावट देखी गई। फिलहाल सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 को सिनेमाघरों में एक हफ्ता पूरा हो चुका है। चलिए यहां जानते हैं 8वें दिन दोनों मे से किसका पलड़ा भारी रहा है।
रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक थी। दरअस फिल्म की दमदार कहानी एक्शन सीक्वेंस और मल्टी स्टार कास्ट को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज था। काफी हाईप के साथ इस एक्शन थ्रिलर ने दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक दी और पहले दिन इसे दर्शकों से भरपूर प्यार मिला और इसी के साथ इसने ओपनिंग डे पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की।
इसके बाद फिल्म का ओपनिंग वीकेंड का कलेक्शन भी शानदार रहा और इसने रिलीज के तीन दिन में ही शतक जड़ दिया।
बता दें कि ‘सिंघम अगेन’ में अजय देवगन, करीना कपूर, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर ने अहम रोल प्ले किया है। फिल्म में सलमान खान का चुलबुल पांडे के किरदार में कैमियो भी है। इतनी शानदार स्टारकास्ट के चलते पहले हफ्ते में फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में खूब भीड़ उमड़ी।
हालांकि पहले हफ्ते में इसकी कमाई का ग्राफ ऊपर नीचे भी हुआ लेकिन फिल्म ने रिलीज के सात दिनों में खूब नोट बटोर लिए थे। बता दें कि ‘सिंघम अगेन’ ने हफ्ते भर में 173 करोड़ का कारोबार किया है।
वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सिंघम अगेन’ ने आठवें दिन 7.50 करोड़ कमाए हैं। इसी के साथ फिल्म की आठ दिनों की कुल कमाई अब 180.50 करोड़ रुपये हो गई है। गौरतलब है कि ‘सिंघम अगेन’ अच्छा खासा कलेक्शन कर रही है लेकिन फिर लग रहा है कि मेकर्स को नुकसान उठाना पड़ सकता है। दरअसल फिल्म का बजट 350 करोड़ है। घटती कमाई के साथ ‘सिंघम अगेन’ के लिए लागत निकाल पाना मुश्किल लग रहा है।
वहीं भूल भुलैया 3 की बात करें तो ये हॉरर कॉमेडी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के पहले ही दिन से ही धमाल मचा रही है। सिंघम अगेन से क्लैश के बावजूद इसकी शुरुआत काफी शानदार हुई थी।
भूल भुलैया 3 का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन भी दमदार रहा था और पहले हफ्ते में ही इसने अपने 150 करोड़ के बजट को भी वसूल कर लिया था।
भूल भुलैया 3 की एक हफ्ते की कमाई की बात करें इसने रिलीज के सात दिनों में 158.25 करोड़ का कारोबार किया है।
वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक रिलीज के आठवें दिन भूल भुलैया 3 ने 8.75 करोड़ का बिजनेस किया है।इसी के साथ इस हॉरर कॉमेडी ने आठवें दिन फिर सिंघम अगेन को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि भूल भुलैया 3 के 8 दिनों का कुल कलेक्शन अब 167.00 करोड़ रुपये हो गया है। अब देखने वाली बात होगी कि वीकेंड पर दोनों फिल्मों में से कौन किस पर भारी पड़ती है।
एंटरटेनमेंट
'भूल भुलैया 3' या 'सिंघम अगेन- बॉक्स ऑफिस किसका बज रहा डंका? जानें- कलेक्शन
- Khabar World 24