नई दिल्ली। इस दिवाली पर सिनेमाघरों में दो बड़ी फिल्मों अजय देवगन की सिंघम अगेन और कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 में क्लैश हुआ था। जहां मल्टी स्टारर फिल्म सिंघम अगेन एक्शन पैक्ड मूवी है तो वहीं भूल भुलैया 3 हॉरर कॉमेडी फिल्म हैं। अलग-अलग जॉनर की इन दोनों फिल्मों को दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है और दोनों फिल्मों के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है।
अजय देवगन की सिंघम अगेन को रिलीज हुए 6 दिन हो चुके हैं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ रही है और जबरदस्त कमाई करने के साथ ही नए रिकॉर्ड भी बना रही है। ये फिल्म अजय देवगन के करियर की सबसे बड़ी ओपनर भी बन गई है।
सिंघम अगेन का रिलीज से पहले ही काफी हाईप हो चुका था जिसके चलते इसकी जबरदस्त एडवांसबुकिंग हुई थी और रिलीज के पहले दिन फिल्म ने 43।5 करोड़ के कलेक्शन के साथ बंपर ओपनिंग की थी।
इसके बाद फिल्म का 121 करोड़ रुपयों के साथ ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन भी धमाकेदार रहा। हालांकि वीकडेज में सिंघम अगेन की कमाई में काफी गिरावट भी देखी जा रही है लेकिन वर्किंग डेज होने के चलते अमूमन ऐसा होता ही है। बावजूद इसके फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर पकड़ मजबूत बनी हुई है।
वहीं ओपनिंग वीकेंड के बाद सिंघम अगेन ने चौथे दिन 18 करोड़ और पांचवें दिन 14 करोड़ की कमाई की। अब फिल्म की रिलीज के छठे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं।
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक छठे दिन सिंघम अगेन ने 10.25 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया है। इसी के साथ अजय देवगन स्टारर इस फिल्म की 6 दिनों की कुल कमाई अब 164 करोड़ रुपये हो गई है। बता दें कि सिंघम अगेन 350 करोड़ की लागत में बनी है अभी फिल्म अपने बजट वसूलने से काफी दूर है।
वहीं कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 की बात करें तो ये सिंघम अगेन को रिलीज के पहले दिन से ही कांटे की टक्कर दे रही है। इस फिल्म ने 35.5 करोड़ से शानदार ओपनिंग की थी।
इसके बाद ओपनिंग वीकेंड पर भूल भुलैया 3 100 करोड़ के पार हो गई थी और इसके तीन दिनों का कुल कलेक्शन 106 करोड़ रुपये था।
वहीं चौथे दिन भूल भुलैया 3 ने 18 करोड़ कमाए थे। पांचवें दिन फिल्म की कमाई 14 करोड़ रुपये रही। अब फिल्म की रिलीज के छठे दिन यानी पहले बुधवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं।
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक भूल भुलैया 3 ने रिलीज के छठे दिन 10.50 करोड़ की कमाई की है। इसके बाद फिल्म के 6 दिनों का कुल कलेक्शन अब 148.50 करोड़ रुपये हो गया है।
भूल भुलैया 3 बेशक सिंघम अगेन को कांटे की टक्कर दे रही है लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिलहाल अजय देवगन की फिल्म ही बाजी मारती दिख रही है। बता दें कि सिंघम अगेन 15.50 करोड़ रुपयों के साथ भूल भुलैया 3 से आगे चल रही है। अब देखने वाली बात होगी कि ये दोनों फिल्में दूसरे वीकेंड पर कितने नोट छापती हैं।