नई दिल्ली। अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' को लेकर फैंस में भारी एक्साइटमेंट है। फिल्म की रिलीज से पहले इसके गाने और टीजर ने फैंस को और ज्यादा बेकरार कर दिया है। 'पुष्पा 2: द रूल' इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है और ऐसे में रिलीज से पहले ये ना सिर्फ भारत में बल्कि विदेश में भी धमाल मचा रही है।
2021 की ब्लॉकबस्टर पुष्पा: द राइज के मच अवेटेड सीक्वल का प्रीमियर 4 दिसंबर 2024 को होने वाला है। वर्ल्डवाइड फिल्म 5 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 'पुष्पा 2: द रूल' ने अपनी ऑफिशियल रिलीज से पहले ही कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म ने यूनाइटेड स्टेट में 15000 से ज्यादा टिकट्स बेच लिए हैं। इसी के साथ ये ऐसा करने वाली फास्टेस्ट इंडियन फिल्म बन गई है।
4 दिसंबर को होगा यूएसए प्रीमियर
'पुष्पा 2: द रूल' रिलीज से पहले से ही यूएस मार्केट में अपनी टिकट बिक्री से काफी चर्चा पैदा कर चुकी है। जबरदस्त नंबर्स फिल्म के ओवरसीज फैनबेस को दिखाते हैं, खासकर इंडियन कम्युनिटी के बीच, जो पुष्पराज की एक्शन पैक्ड कहानी के नेक्स्ट पार्ट का इंतजार कर रहे थे। मेकर्स ने इसकी अनाउंसमेंट के साथ एक नया पोस्टर शेयर किया है और लिखा है- 'एक-एक करके रिकॉर्ड तोड़ते हुए, #Pushpa2TheRule बनी अमेरिका में सबसे तेजी से 15 हजार से ज्यादा टिकट बेचने वाली भारतीय फिल्म। USA प्रीमियर 4 दिसंबर को। 5 दिसंबर, 2024 को वर्ल्ड वाइड होगा ग्रैंड रिलीज।'
'पुष्पा 2: द रूल' की स्टार कास्ट
'पुष्पा 2: द रूल' को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है और माइथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं, वहीं फहद फासिल विलेन अवतार में नजर आएंगे। फिल्म का साउंडट्रैक देवी श्री प्रसाद ने कंपोज किया है। अल्लू अर्जुन डेयरिंग और निडर पुष्पा अवतार में वापस आने के साथ, फिल्म में एक्शन, ड्रामा और इमोशन का एक रोमांचक मेल लेकर आने जा वालें हैं।
एंटरटेनमेंट
पुष्पा 2' रिलीज से पहले ना सिर्फ भारत में बल्कि विदेश में भी मचा रही है धमाल
- Khabar World 24