नई दिल्ली। अजय देवगन और अक्षय कुमार की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ ने 1 नवंबर को सिल्वर स्क्रीन पर एंट्री मारी थी। इस फिल्म के साथ ही कार्तिक आर्यन और माधुरी दीक्षित, विद्या बालन की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ ने भी दस्तक दी थी। लेकिन कमाई के मामले में बाजीराव ही आगे चल रहे हैं और मंजुलिका कहीं न कहीं पीछे रह गई है। अब तक सिंघम अगेन ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 139.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो वो Scanilk की रिपोर्ट के मुताबिक, सिंघम अगने ने करीब 190 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। अब ये जान लेते हैं कि रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ और दीपिका पादुकोण की एक्शन मूवी किस किस को पछाड़ने वाली है।
1. ‘देवरा पार्ट 1’
जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की देवरा पार्ट 1 को भी लोगों ने काफी पसंद किया था। इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 291.76 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं सिंघम अगेन ने 4 दिनों में करीब 140 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
2. ‘फाइटर’
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर ने 212.73 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं दीपवीर की सिंघम अगेन ने 4 दिन में ही 140 करोड़ के करीब का कलेक्शन कर लिया है। अब वो दिन दूर नहीं जब एक एक्शन फिल्म दूसरी का रिकॉर्ड तोड़ देगी।
3. ‘गोट’
साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की फिल्म गोट ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 252.59 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। अब कुछ ही दिन में अजय देवगन की सिंघम अगेन विजय को हराकर जीत हासिल करने वाली है।
4. ‘शैतान’
अगली फिल्म है अजय देवगन और आर माधवन की शैतान की जो एक हॉरर फिल्म है। इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 147.97 करोड़ की कमाई की है। अजय अपनी ही फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है। अब आगे आने वाला समय सच बता ही देगा।
5. ‘वेट्टैयन’
लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म वेट्टैयन का नाम इस लिस्ट में आता है। मूवी ने भारत में करीब 146.69 करोड़ की कमाई की है। ऐसे में लग रहा है कि सिंघम अगेन इस फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ सकती है।

‘मंजुलिका’ से है ‘बाजीराव’ की टक्कर
हां ये बात भी एकदम सही है कि अजय देवगन की सिंघम अगेन के आगे कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया दीवार बनकर खड़ी है। दोनों ने एक साथ बड़े पर्दे पर धांसू एंट्री मारी थी। लेकिन कहीं न कहीं हॉरर कॉमेडी से आगे एक्शन मूवी निकलती दिखाई दे रही है।