नई दिल्ली। भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में नुकसान हुआ है। टीम इंडिया अब पहले से दूसरे स्थान पर आ गई है। टीम इंडिया इस सीरीज हार के बाद भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में पहुंच सकती है।
लेकिन भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का रास्ता आसान नहीं होगा। पहला सेनेरियो यह होगा कि टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को 4-1, 3-1 या 4-0 से जीते। अगर ऐसा हुआ तो उसे किसी और टीम पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा।
टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में हराना बहुत जरूरी होगा।
अगर टीम इंडिया टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हरा देती है तो फिर श्रीलंका को उसे एक मैच में हराना होगा। ऐसा हुआ तो भारत फाइनल में पहुंच सकता है।
अगर टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज में हरा दिया तो उसके लिए फाइनल का रास्ता लगभग नामुमिकन जैसा हो जाएगा। लिहाजा भारत को हर हाल में बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज जीतनी होगी।
टीम इंडिया को न्यूजीलैंड ने टेस्ट सीरीज में 3-0 से हरा दिया। भारतीय टीम होम ग्राउंड पर एक भी मैच नहीं जीत पायी।