नई दिल्ली। कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म 'भूल भुलैया 3' इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। अब फिल्म रिलीज हो गई है और बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोट छाप रही है। पहले दिन के दमदार कलेक्शन के साथ 'भूल भुलैया 3' कार्तिक आर्यन के करियर की हाइएस्ट ओपनर साबित हुई। वहीं दूसरे दिन भी फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया है।
'भूल भुलैया 3' ने पहले दिन ही रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किया। सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक पहले दिन फिल्म ने 35.5 करोड़ रुपए से घरेलू बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला। अब दूसरे दिन फिल्म की कमाई बढ़ी है और इसने 36.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। यानी दो दिन में कार्तिक आर्यन की फिल्म ने कुल 72 करोड़ कमा लिए हैं।
'प्यार का पंचनामा 2' को पछाड़ा
कार्तिक आर्यन ने 72 करोड़ के दमदार कलेक्शन के साथ अपनी सुपरहिट फिल्म 'प्यार का पंचनामा 2' को पछाड़ दिया है। साल 2015 में रिलीज हुई इस रॉम-कॉम फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 64.1 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
'सिंघम अगेन' को नहीं दे पाई मात
'भूल भुलैया 3' दिवाली पर 1 नवंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म का सामना बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' (Singham Again) से हुआ है। बॉक्स ऑफिस पर कमाई की रेस में फिलहाल 'भूल भुलैया 3' 'सिंघम अगेन' से पीछे है। जहां कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी ने दो दिन में 72 करोड़ रुपए कमाए हैं तो वहीं 'सिंघम अगेन' के दो दिनों का कलेक्शन 85 करोड़ रुपए है।
वर्ल्डवाइड 'भूल भुलैया 3' ने किया बंपर कलेक्शन
2022 में कार्तिक आर्यन को भूल भुलैया 2 में रूह बाबा अवतार में देखने के बाद से ही फैंस फिल्म के सीक्वल का इंतजार कर रहे थे। ऐसे में 'भूल भुलैया 3' की रिलीज के बाद दर्शक इसपर भरपूर प्यार लुटा रहे हैं। फिल्म ना सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर, बल्कि वर्ल्डवाइड भी खूब नोट छाप रही है। पहले दिन ही 'भूल भुलैया 3' ने दुनिया भर में 55.30 करोड़ की ओपनिंग ली है।
एंटरटेनमेंट
'भूल भुलैया 3' ने दूसरे दिन भी छापे जमकर नोट, कार्तिक आर्यन ने इस सुपरहिट फिल्म को पछाड़ा
- Khabar World 24