खबर वर्ल्ड 24 नई दिल्ली। राजधानी में शनिवार सुबह प्रदूषण के तेवर थोड़े ढीले रहे। इस वजह से सुबह एयर इंडेक्स 300 से नीचे खराब श्रेणी में आ गया था, लेकिन बाद में हवा की दिशा बदलने और बेहद धीमी गति से हवा चलने के कारण एयर इंडेक्स बढ़ना शुरू हुआ। इस वजह से दिल्ली का औसत एयर इंडेक्स बढ़कर 300 से अधिक पहुंच गया। इस वजह से दिल्ली में दिन में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में रही।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार अभी प्रदूषण से खास राहत मिलने की संभावना नहीं है। इस वजह से अगले तीन दिनों तक हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में बनी रहेगी। वहीं वर्तमान हालात के कारण राजधानी में बच्चों और बुजुर्गों के लिए स्थिति और खराब हो गई है। सांस लेने में परेशानी और आंखों में जलन की शिकायतें आ रही है।
रात आठ बजे के बाद खराब होती गई गुणवत्ता
दिल्ली में एक नवंबर को एयर इंडेक्स बेहद खराब श्रेणी में 339 था। लेकिन शनिवार सुबह एयर इंडेक्स घटकर 290 पहुंच गया था। दिन में 11.30 बजे के बाद हवा की दिशा दक्षिण पश्चिम से बदलकर उत्तर पश्चिम की तरफ से हो गई। इसके बाद एयर इंडेक्स बढ़ना शुरू हुआ और शाम चार बजे दिल्ली का एयर इंडेक्स 316 पहुंच गया, जो पिछले दिन के मुकाबले 23 अंक कम है। लेकिन रात आठ बजे दिल्ली का एयर इंडेक्स 350 पहुंच गया था।
वाहनों की वजह से प्रदूषण में बढ़ोतरी
भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आइएआरआई) के डाटा के अनुसार पराली जलाने की 861 घटनाएं हुईं। पंजाब में पराली जलाने की 379, हरियाणा में 19, उत्तर प्रदेश में 87, राजस्थान में 80 व मध्य प्रदेश में 296 घटनाएं हुईं। लेकिन हवा की गति धीमी होने से पराली का धुआं ज्यादा दिल्ली नहीं पहुंच पाया। दिल्ली के प्रदूषण में सबसे अधिक भागीदारी वाहनों की 14.07 प्रतिशत रही।