खबर वर्ल्ड न्यूज़ -  कवर्धा टेकेश्वर दुबे। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री *आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन/सेवा दिवस"* के अवसर पर *स्वच्छता मित्र सम्मान समारोह* का आयोजन किया जा रहा है।

आयोजन में हमारे स्वच्छता मित्र जो दिन-रात हमारे बेहतर स्वास्थ्य एवं स्वच्छता बनाए रखने के लिए परिश्रम करते हैं, उनके इस सेवा भाव के प्रति *कृतज्ञता व्यक्त कर उन्हें भावना बोहरा विधायक पंडरिया द्वारा सम्मानित किया जाएगा।*

*दिनांक : 18 सितंबर 2024*

*समय : दोपहर 03:00 बजे*

*स्थान : सामुदायिक भवन पंडरिया*