सावन सोमवार की तिथियां
14 जुलाई गुरुवार - श्रावण मास का पहला सोमवार
18 जुलाई सोमवार - सावन सोमवार व्रत
25 जुलाई सोमवार - सावन सोमवार व्रत
01 अगस्त सोमवार - सावन सोमवार व्रत
08 अगस्त सोमवार - सावन सोमवार व्रत
12 अगस्त शुक्रवार - श्रावण मास का अंतिम दिन
सावन सोमवार का महत्व
हिंदी कैलेंडर के पांचवे स्थान पर श्रावण मास आता है। इसमें वर्षा ऋतु का प्रारंभ होता है। धार्मिक मान्यता के मुताबिक सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है। जो व्यक्ति सावन के सोमवार को व्रत रखकर भगवान शिव की उपासना करता है। भगवान शिव उसकी हर इच्छा पूरी करते हैं। यही वजह है कि सावन के महीने में शिव भक्त ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने जाते हैं।