नई दिल्ली। शेयर बाजार की शुरुआत आज कमजोर रही। जून महीने के आखिरी कारोबारी दिन यानी आज गुरुवार को बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 129 अंकों के नुकसान के साथ 52897 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी आज के दिन के कारोबार की शुरुआत लाल निशान के साथ की, लेकिन कमजोर शुरुआत के चंद मिनट बाद ही  शेयर बाजार में रौनक लौट आई।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 22 स्टॉक्स हरे और केवल 8 लाल निशान पर थे। सेंसेक्स 180 अंक ऊपर 53207 के स्तर पर था तो निफ्टी 15774 के स्तर पर खुलने के बाद 47 अंकों की बढ़त के साथ 15846 के स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी टॉप गेनर में हिन्डाल्को, पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर थे तो टॉप लूजर में सिप्ला, टाटा कंज्यूमर, महिंद्रा एंड महिंद्र, ओएनजीसी और एचडीएफसी।
बुधवार का हाल: शेयर बाजारों में तेजी थमी
शेयर बाजारों में चार दिन से जारी तेजी का दौर बुधवार को कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच मुनाफावसूली से थम गया और मानक सूचकांक सेंसेक्स 150 अंक से ज्यादा गिर गया। पिछले चार सत्रों में सेंसेक्स 1,354 अंक और निफ्टी 436 अंक मजबूत हुआ था। सेंसेक्स में शामिल 30 में से 20 शेयर घाटे में रहे।   
उतार-चढ़ाव से भरे कारोबारी सत्र में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 150.48 अंक यानी 0.28 प्रतिशत गिरकर 53,026.97 अंक पर आ गया। कारोबार के दौरान एक समय यह 564.77 अंक यानी 1.06 प्रतिशत तक टूटकर 52,612.68 अंक तक आ गया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 51.10 अंक यानी 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,799.10 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 में से 34 शेयर नुकसान में रहे।