खबर वर्ल्ड न्यूज-राकेश पांडेय-कांकेर। जिले के पखांजूर नगर पंचायत में कांग्रेस .अध्यक्ष बप्पा गांगुली के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव आज पास हो गया। सभी 11 पार्षदों ने एक राय में पखांजूर नगर पंचायत का अध्यक्ष मोनिका साहा को बनाया गया है। इस प्रस्ताव के समथर्न में कुल 11 मत पड़े पर विरोध में एक भी मत नहीं पड़ा।
कांग्रेस अध्यक्ष बप्पा गांगुली नगरपंचायत पखांजूर के वार्ड क्रमांक 07 के भाजपा पाषर्द एवं भाजपा के जिला उपाध्यक्ष तथा पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष असीम राय की हत्या के मामले में जेल में होने के कारण वे अपना मत नहीं डाल पाऐ। इस हत्याकांड में भाजपा से कांग्रेस में आऐ पाषर्द विकास पाल भी आरोपी होने से इस समय जेल में है जिस कारण वे भी इस अविश्वास प्रस्ताव में वोट नहीं डाल पाऐ। वहीं वार्ड क्रमांक 04 की भाजपा से जीती पाषर्द मायारानी सरकार जिन्होनें जीत के तुरंत बाद कांग्रेस का दामन थाम लिया था, इस दौरान बाहर थी पर वे भी आज मतदान करने नगर पंचायत नहीं आई। एसे में उनका भी वोट कांग्रेस अध्यक्ष के समथर्न में नहीं पड़ा।
आज हुए अविश्वास प्रस्ताव के समथर्न में कुल 11 मत पड़े, मतदान के लिए कुल 11 पाषर्द ही उपस्थित हुए और सभी ने अविश्वास प्रस्ताव के समथर्न में मतदान किया, आज के अविश्वास प्रस्ताव में भाजपा के वार्ड क्रमांक 06 की पाषर्द रूकमणी वेसरा, वार्ड क्रमांक 8 के पार्षद शंकर नाग, वार्ड क्रमांक 10 की पाषर्द संगीता कांगे, वार्ड क्रमांक 11 के पाषर्द बबलू सरकार वार्ड क्रमांक 14 के पाषर्द नारायण साहा, तथा वार्ड क्रमांक 15 की पाषर्द मोनिका साहा ने अविश्वास प्रस्ताव में मतदान किया,वहीं भाजपा से जीते वार्ड क्रमांक 7 के पाषर्द असीम राय की 07 जनवरी को हत्या हो जाने से उनकी सीट रिक्त हो चुकी है। तो कांग्रेस की टिकट पर जीते वार्ड क्रंमाक 03 की पाषर्द सरिता नाग, वार्ड क्रमांक 05 से जीते ब्रजगोपाल शील, वार्ड क्रमांक 09 से जीती गोमती निषाद तथा वार्ड क्रमांक 12 से जीती शिवानी हालदार तथा वार्ड क्रमांक 13 से जीती संध्या हालदार ने अपने ही पार्टी के अध्यक्ष के खिलाफ लाऐ गऐ अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया।
नगर पंचायत पखांजूर में अविश्वास प्रस्ताव की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शुरू हो गई थी,सभी 11 पाषर्द एक साथ पखांजूर नगर पंचायत पहुंचे और 1.30 बजे तक नगर पंचायत के अंदर ही रहे। इस दौरान समयबद्व तरीके से पूरी प्रक्रिया को पूरा किया गया। इस दौरान सभी पाषर्दों ने एक मत से अध्यक्ष की कार्य शैली की आलोचना करते हुए कहा की उनके इस चार साल में उनका कोई कान नहीं हुआ जनता अध्यक्ष से भारी परेशान थी एक स्ट्रीट लाईट भी उनकी सहमती के बिना नहीं लग पाती और न ही वे किसी का फोन उठाते थे। इन आरोपों पर अध्यक्ष को सफाई देने का अवसर दिया गया पर अध्यक्ष या उनके समथर्न में कोई नहीं होने के कारण उनकी ओर से कोई सफाई नहीं आई जिसके बाद 01 बजे से 1.30 बजे तक मतदान कराया गया और तुरंत ही परिणामों की घोषणा कर दी गई।

