खबर वर्ल्ड न्यूज-राकेश पांडेय-जगदलपुर। जिले की बोधघाट थाना पुलिस के द्वारा शहर में निवासरत निगरानी/गुंडा बदमाश की जांच/पतासाजी के दौरान जिला बदर व्यक्ति के द्वारा शासन के आदेश की अवहेलना करने वाले आरोपी संतोष उफऱ् टिरली पिता रतन दाहिया को अपने साथियों के साथ मिलकर जुआ खेलने के दौरान गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर के द्वारा 10 अगस्त 23 को जिला बदर आदेश जारी कर आरोपी संतोष उर्फ टिरली पिता रतन दाहिया को 01 वर्ष के लिए बस्तर जिला छोडऩे हेतु निर्देशित किया गया है। अनावेदक द्वारा उक्त आदेश का अवहेलना करते हुए जगदलपुर के संतोषी वार्ड में अपने साथियों के साथ मिलकर जुआ खेलते पाए जाने से गिरफ्तार कर भादवि. तथा छग. ज.सु.अ. के अंतर्गत कार्यवाही उपरांत आज शनिवार को उपरोक्त आरोपी संतोष उर्फ टिरली को न्यायिक रिमांडपर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

