खबर वर्ल्ड न्यूज-राकेश पांडेय-कोंडागांव। जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र से युवाओं को 15वें आदिवासी युवा विनिमय कार्यक्रम के तहत 29वीं वाहिनी भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल ने 30 युवाओं (जिसमें 20 युवक एवं 10 युवती) को बस के माध्यम से दुर्ग प्रस्थान करवाया गया जहां से भारत भ्रमण के लिए गुरुग्राम-हरियाणा रवाना किया जायेगा।
29वीं वाहिनी भारत- तिब्बत सीमा पुलिस बल, कोण्डागांव द्वारा बच्चों को अवगत कराया गया कि भारत- तिब्बत सीमा पुलिस बल इस क्षेत्र में आप सभी युवाओं एवं आम जनता की सुरक्षा के लिए तैनात है, एवं स्थानीय युवाओं को और अधिक प्रोत्साहित करने के लिए समय-समय पर खेलकूद एवं अन्य कार्यकम का आयोजन करती रहती है।

