खबर वर्ल्ड न्यूज-राकेश पांडेय-बीजापुर। जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत बासागुड़ा व तर्रेम पुलिस ने कुशवाह ट्रेवल्स की यात्री बस और एक ग्रामीण की हत्या में शामिल दो नक्सली जन मिलिशिया सदस्यों लेकाम सोमलू एवं पदम हूंगा को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बासागुड़ा थाना व कोबरा 210 की संयुक्त टीम द्वारा सारकेगुड़ा तालाब के पास एमसीपी कार्यवाही के दौरान एक मिलिशिया सदस्य लेकाम सोमलू पिता लेकाम बोटी पेद्दागेलूर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सली लेकाम सोमलू 21 दिसम्बर 2023 को बासागुड़ा थाना क्षेत्र के तिम्मापुर के पास कुशवाह ट्रेवल्स यात्री बस में आगजनी की घटना में शामिल था। वहीं तर्रेम थाना से कोबरा 210 और एसटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा मिलिशिया सदस्य पदम हूंगा पिता पदम भीमा निवासी मंडीमरका थाना जगरगुंडा को सिलगेर से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार नक्सली पदम हूंगा एक जनवरी 2023 को तर्रेम कुरसमपारा के ग्रामीण के अपहरण व हत्या करने की वारदात में शामिल था। उक्त दोनो गिरफ्तार नक्सलियों के विरुद्ध बासागुड़ा व तर्रेम थाना में कार्यवाही उपरांत न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

