प्रोफेसर हुलास पाठक प्रमुख और सीईओ आईजीकेवी आर ए वी आई रायपुर को 14 वे कृषि नेतृत्व कांनक्लेव 2023 और पुरस्कार नई दिल्ली में भारत के माननीय पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सदाशिवम के द्वारा सम्मानित किया गया
खबर वर्ल्ड न्यूज़ – रायपुर , 14वां कृषि नेतृत्व कांनक्लेव और पुरस्कार 20 – 21 दिसंबर 2023 को नई दिल्ली में आयोजित किया गया था l जिसका प्रमुख उद्देश्य प्रमुख मुद्दों और एजेंडे पर विचार विमर्श करने और स्थिरता के लिए एक रोड मैप तैयार करने के लिए भारतीय और वैश्विक कृषि प्रणाली और खाद्य सुरक्षा के सभी प्रमुख पदाधिकारी को एक मंच पर लाना था l
इस कार्यक्रम को एग्रीकल्चर टुडे ग्रुप के रजत जयंती समारोह के साथ जोड़ा गया जिसमें 14वें कृषि नेतृत्व कॉन कलेव पुरस्कारों की प्रस्तुति और एग्रीकल्चर टुडे ग्रुप एग्रीकल्चर टुडे पत्रिका के विशेषांक का विमोचन शामिल था l
महत्वपूर्ण व्यक्तियों और संस्थानों जिन्होंने कृषि में नई आशाओं और आकांक्षाओं के निर्माण में मौलिक भूमिका निभाई है उनको लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया l
इस अवसर पर प्रोफेसर हुल्लास पाठक ने सम्मेलन में उपस्थित लोगों को संबोधित भी किया उक्त पुरस्कार के मिलने पर प्रोफेसर हुल्लास पाठक के शुभचिंतकों में हर्ष व्याप्त है एवं भारी संख्या में लोग उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान् कर रहे हैं !

