भोपाल। मध्य प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का दूसरा चरण का मतदान आज यानी शुक्रवार को शुरू हो गया है। सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान दोपहर 3 बजे तक होगा। 47 जिलों के 106 जनपद पंचायतों की 7655 ग्राम पंचायतों पर वोटिंग हो रही है। सुरक्षा की दृष्टि से दूसरे चरण के मतदान में 49 हजार से अधिक पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है। 

 

शराब पीकर चुनावी ड्यूटी में आया शिक्षक
वहीं मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में पंचायत चुनाव के दौरान बड़ी लापरवाही देखने को मिली। चुनाव ड्यूटी के दौरान शराब पीकर निर्वाचन में लापरवाही बरतने वाले जुगवारी स्कूल में पदस्थ शिक्षक नर्मदा प्रसाद कोल को निलंबित कर दिया गया है। शिक्षक ने शराब पीकर लोगों से गलत व्यवहार किया था।

छतरपुर में पथराव
उधर, एमपी के छतरपुर जिले की भगवां जिला पंचायत में वोटिंग से पहले प्रत्याशी पति की गाड़ी पर पथराव हो गया। जानकारी मिली है कि वार्ड 21 की प्रत्याशी विद्यावती अग्निहोत्री के पति हरिओम अग्निहोत्री देर रात समर्थकों के साथ वोटर्स को पैसे बांट रहे थे। हालांकि जिन लोगों को पैसे नहीं मिले, उन्होंने प्रत्याशी के पति की गाड़ी को घेरकर पथराव कर दिया।