खबर वर्ल्ड न्यूज़ - संतोष पाठक, मुंगेली 28 मई 2023// कलेक्टर  राहुल देव के निर्देशानुसार जिले में 29 मई को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत छूटे हुए हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए महाभियान चलाया जाएगा। महाभियान के तहत सभी विकासखंडो में ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है। जहां शिविर लगाकर छूटे हुए हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाए जायेंगे। बता दे कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत प्रत्येक पात्र हितग्राही परिवारों को 05 लाख तक नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। कलेक्टर ने सभी एसडीएम से कहा है कि अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक लेकर महाभियान हेतु सभी तैयारी सुनिश्चित कर लिया जाए। शतप्रतिशत हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनना चाहिए।

              इसी कड़ी में मुंगेली एसडीएम आकांक्षा शिक्षा खलखो ने 27 मई को जनपद पंचायत मुंगेली के सभाकक्ष में आयुष्मान कार्ड महाअभियान को सफल बनाने के लिये सुपरवाईजर, सचिव, रोजगार सहायक, मितानीन, व्ही. एल.ई., ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, उद्यान विभाग, एवं संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों की बैठक ली। उन्होंने महाअभियान में प्रत्येक ग्राम पंचायत से पात्र हितग्राहियों को प्रेरित कर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये निर्देशित किया। उन्होंने जिन ग्रामों में परिवार के अधिक संख्या में सदस्य छूटे है ऐसे ग्रामों में अनुविभाग स्तरीय अधिकारियों को विशेष जिम्मेदारी दी एवं अपने अधीनस्थ अमलो को महाअभियान दिवस को सुबह 07 बजे से उपस्थित रहकर क्रियान्वयन की जिम्मेदारी सौपी। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मुंगेली श्रीमती प्रिती पवार, विकासखण्ड चिकित्सा अधिकरी, सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।