K.W.N.S.-कवर्धा। जिले के बाजार चारभाठा चौकी क्षेत्र में प्रेमी द्वारा प्रेमिका के घर के सामने खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक घायल युवक रूपेश ससोदिया गांव की एक युवती से एकतरफा प्यार करता था। रविवार को वह अपने प्यार का इजहार करने के लिए उसके घर तक पहुंच गया।
उसने युवती को आवाज लगाई, तो परिवार के लोग बाहर आ गया। इजहार करने पर इनकार हो गया, जिससे युवक काफी क्षुब्ध हुआ। जेब से ब्लेड निकाली और युवती व उसके परिवार वालों के सामने ही अपनी कलाई की नस काट ली। खून बहने के कारण युवक बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। इससे परिवार डर गया। तुरंत डॉयल 112 को कॉल कर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक अस्पताल पहुंचाया। इस पूरी घटना के बाद परिवार काफी दहशत में है। वहीं घायल युवक का इलाज जारी है।
छत्तीसगढ़
प्रेमिका के घर के सामने प्रेमी ने किया खुदकुशी करने की कोशिश
- Khabar World 24
