मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित विधायक आशीष छाबड़ा
K.W.N.S.- Aashish kanthale- बेमेतरा । जिलान्तर्गत संचालित ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल परिवार के द्वारा रविवार को मुख्यालय के समीपस्थ स्थित समाधान कॉलेज प्रांगण में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। जहाँ स्कूली छात्र-छात्राओ ने आकर्षक वेशभूषा धारण कर समाजहित, योगासन, पर्यावरण सहित विभिन्न प्रकार के नाटय कार्यक्रम प्रस्तुत किये। वही विगत परीक्षा में उत्कृष्ठ अंक अर्जित कर विद्यालय व नगर का नाम रोशन करने वाले छात्र-छात्राओ का सम्मान अतिथियों ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की पूजा एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित विधायक आशीष छाबड़ा, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महादेव कावरे, शिक्षाविद साधन भट्टाचार्य, पुलिस अधीक्षक एच.आर. मनहर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अवनीश राघव सहित अन्य अतिथीगण उपस्थित रहे। स्वागत भाषण विद्यालय के प्राचार्य श्रीमति अलका तिवारी ने किया। श्रीमती तिवारी ने विद्यालय का संक्षिप्त परिचय देते हुए अपने उदबोधन में कहा कि बच्चे देश का भविष्य है, उनके सपनों को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत की आवश्यकता है। कक्षा दसवीं की छात्रा एकता देवांगन ने 94.83 प्रतिशत अंक के साथ जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त कर शहर व जिले का मान बढ़ाया है। इसी प्रकार विद्यालय में अध्ययनरत सभी बच्चों को जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित कर मार्गदर्शन दिया। नवनिर्वाचित युवा विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि कड़ी मेहनत और समर्पण सफलता की यात्रा का एक मात्र मंत्र है। उत्साह और कड़ी मेहनत के बिना कोई भी सफलता हासिल नहीं कर सकता। विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को निरंतर प्रयास कर सफलता हासिल करना है। वही श्री छाबड़ा ने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए बच्चों को शुभकामनाये दिए। कलेक्टर महादेव कावरे ने अपने उदबोधन में कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी हेतु कड़ी मेहनत कर सफलता हासिल करनी है तथा राष्ट्र का गौरव बढ़ाना है।
शिक्षाविद साधन भट्टाचार्य ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि शिक्षा सामाजिक जिम्मेदारी है। वर्तमान परिपेक्ष्य में विद्यालय कि भूमिका काफी महत्वपूर्ण हो चुकी है। विद्यालयों को पुस्तकीय ज्ञान के अलावा अन्य आयामों की जिम्मेदारी को भी समझना होगा। विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कक्षा बारहवीं (गणित) समूह पायल वर्मा, (जीव विज्ञान) समूह शेषकारिणी वर्मा, (जीव विज्ञान) एवं रेचलमैरी थामस तथा कॉमर्स से मोहित संतवानी कक्षा 10 वी से एकता देवांगन, प्रांजल पाण्डेय तथा सुमन साहू, कक्षा आठवीं से प्रशंसा राजपूत, पूर्वी सिन्हा, वेदिका सोनी तथा निधि कुर्रे, पाँचवी से वैभवी साहू, देवांश पिलानिया व जागृति पाटिल को उनके उत्कृष्ट परीक्षा परिणामो के लिए सम्मानित किया गया।साथ ही साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अनेक नृत्य नाटिकाओं के द्वारा सामाजिक संचेतना हेतु सन्देश दिए गए। पर्यावरण, प्लास्टिक पर रोक, स्वछता, महिला सशक्तिकरण, मोबाइल, सोशल मीडिया, बालिका शिक्षा, देशभक्ति, योगा सहित अनेक विषयों पर प्रस्तुति दी गयी। विद्यालय के संचालक अविनाश तिवारी ने अंत में आभार व्यक्त करते हुए समस्त अतिथिगणों, पालकगणों, शिक्षको एवं विद्यार्थियों को शुभकामनाये प्रेषित की।