::cck::26662::/cck::
::introtext::
K.W.N.S.-मनीष उपाध्याय-अम्बिकापुर। सूरजपुर में कोरोना वायरस के खिलाफ कोरोना वैक्सीन के साथ लड़ाई का आगाज शुरू हो गया सूरजपुर में कोरोना वैक्सीन का सबसे पहला टीका हेल्थ वर्कर शुभम अग्रवाल को लगाया गया। कोविन एप में शुभम अग्रवाल का पंजीयन हुआ था। वैक्सीन लगने के बाद शुभम अग्रवाल ने कहा, उन्हें पता ही नहीं चला उन्हें टीका लगा है और अन्य लोगों को भी वैक्सीन लगाने की सलाह दी और अभी भी मास्क की आवश्यकता पर जोर दिया कोरोना का पहला टीका लगने के बाद सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा ने वैक्सीन लगने वाले हेल्थ वर्कर को बधाई दी और कहा कि वास्तव में यह दिन सूरजपुर ज़िले के लिए एक ऐतिहासिक दिन है।  मैं सभी को शुभकामनाएं देता हूँ वहीं वैक्सीन पर अफवाह फैलने की बात पर कहा कि वैक्सीन पूरी तरह सेफ है किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है। 
::/introtext::
::fulltext::::/fulltext:: ::cck::26662::/cck::