::cck::34698::/cck::
::introtext::
K.W.N.S.-रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक की उपस्थिति में आयोग की नवनियुक्त सदस्य अनीता रावटे ने आज राजधानी स्थित आयोग के कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग में 5 नये सदस्यों की नियुक्ति की गई है, जिसमें से 3 सदस्यों ने पूर्व में पदभार ग्रहण कर चुकी हैं। 
अध्यक्ष डॉ. नायक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में महिलाओं को न्याय देने, सशक्त करने तथा जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक टीम की तरह कार्य करेंगे। नवनियुक्त सदस्य अनीता रावटे ने राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महिला आयोग महिलाओं के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए बना है। पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने हम निरंतर कार्य करते रहेंगे। कार्यभार ग्रहण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण और महिला आयोग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
::/introtext::
::fulltext::::/fulltext:: ::cck::34698::/cck::