::cck::26632::/cck::
::introtext::
K.W.N.S.-रायपुर। एम्स रायपुर में आज सुबह सबसे पहले यहां के डायरेक्टर डॉ नितिन नागरकर को कोरोना टीका लगाया गया। दूसरे नंबर पर सफाई कर्मी मलखान जांगड़े को टीका लगाया गया। देश में चीन से फैला कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला केरल में 30 जनवरी 2020 को सामने आया था और इसके अगले ही दिन 31 जनवरी 2020 को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसे अंतरराष्ट्रीय आपदा घोषित किया था। 
लेकिन इस महामारी से निपटने के लिए वैक्सीन की खोज भी जल्द कर ली गई। भारत इसमें प्रमुख रहा है। देश में आज से कोरोना वैक्सीन की शुरुआत की गई। टीकाकरण अभियान शुरू करते हुए पीएम मोदी ने किया।
 
::/introtext::
::fulltext::::/fulltext:: ::cck::26632::/cck::