::cck::26644::/cck::
::introtext::
CRPF जवान शराब तस्करी में गिरफ्तार
K.W.N.S.-बिलासपुर। हरियाणा, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र से आने वाली देशी-विदेशी शराब के बड़े ज़खीरे को आबकारी विभाग ने बिलासपुर में खोज निकाला है। आबकारी विभाग ने आरोपितों से लगभग चार लाख रुपए की देशी-विदेशी शराब का जखीरा जब्त किया है। इसमें सेंट्रो कार, स्कूटी समेत तस्करी में प्रयुक्त सामान जब्त किए गए हैं। इनकी जुमला राशि 9 लाख रुपए आंकी गई है। 
आबकारी विभाग ने तीन अलग-अलग प्रकरण में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें बिलासपुर निवासी आरोपी मनोज खन्ना, पचपेड़ी निवासिनि सरोजनी सोनी समेत रायपुर निवासी अमित सोनी व रायपुर सीआरपीएफ बटालियन में पदस्थ जवान गणेश जैन भी शामिल हैं। आबकारी एक्ट 34(2) गैर जमानती धारा में अपराध दर्ज किया गया है। आबकारी विभाग की सहायक आयुक्त नीतू नोतानी की अगुवाई में कई गयी कार्रवाई में अवैध शराब तस्करों का खुलासा हुआ है।
 
::/introtext::
::fulltext::::/fulltext:: ::cck::26644::/cck::