::cck::26594::/cck::
::introtext::
K.W.N.S.-नवीन श्रीवास्तव-जगदलपुर। कार्यालय कलेक्टर राजस्व शाखा के द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदाओं-दुर्घटनाओं के कारण 11 पीड़ित परिवारों को 44 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई। तहसील बकावंड ग्राम पाईकपाल के निवासी श्रीमती गोन्ची कश्यप की मृत्यु बस्तर के कुंआ पानी में डूबने से पुत्र श्री दिनेश कश्यक को, तहसील लोहण्डीगुड़ा ग्राम करेकोट के निवासी नारद ठाकुर की मृत्यु इन्द्रावती नदी के पानी में डूबने से पिता गुंजू ठाकुर को, ग्राम उसरीबेड़ा निवासी देवसिंह कश्यप की मृत्यु सांप काटने से पत्नि श्रीमती तिलो को, ग्राम धुरगांव के निवासी भुवनेश्वर की मृत्यु सांप काटने से पिता सुदूराम मौर्य को, तहसील बास्तनार ग्राम गड्डोपारा कापानार के निवासी सुखराम कवासी की मृत्यु सांप काटने से पिता बुधराम कवासी को, ग्राम मुसकोंटा के निवासी पालो पोयामी की मृत्यु पानी में डूबने से पति मंहगू को, ग्राम मुतनपाल के निवासी भीगे पोयाम को पति मासोराम पोयाम को, तहसील दरभा ग्राम मामड़पाल के निवासी अश्विनी नाग की मृत्यु सांप काटने से पिता लक्ष्मण नाग को, ग्राम ढोढरेपाल के निवासी पुरनी बेलसरिया की मृत्यु पानी में डूबने से पति गोकुल बेलसरिया को, ग्राम चितापुर के निवासी राजू की मृत्यु कांगेर नाला पानी में डूबने से पत्नि श्रीमती फूलो एवं ग्राम धुड़माराम (कोटमसर) के पुनुराम की मृत्यु कांगेर नाला के पानी में डूबने से पत्नि श्रीमती हिरई बघेल  को 4-4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि की स्वीकृति दी गई है।
::/introtext::
::fulltext::::/fulltext:: ::cck::26594::/cck::